नितिन कुमार रुड़की हब
रुड़की।नगर में जल भराव,नालों की सफाई आदि विभिन्न समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन भाजपा जिला अध्यक्ष डा. जयपाल सिंह चौहान को सौंपकर मांग की गई कि बरसात शुरू होने से पूर्व इन कार्यों में नगर निगम रुड़की द्वारा शहर की उपेक्षा की गई है जिससे नगर की जनता में गहरा रोष व्याप्त है।भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री गौरव गोयल ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि इन समस्याओं का संज्ञान लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष अपने स्तर पर इन समस्याओं का निराकरण कराने के लिए हस्तक्षेप करें,ताकि नगर में वर्षा से होने वाले जलभराव की समस्या से नगर की जनता को ना गुजरना पड़े।उन्होंने कहा कि विगत अनेक वर्षों से नगर की जनता जलभराव तथा पानी की उचित निकासी नहीं होने के कारण व भारी वर्षा से घरों में पानी भरने के कारण से यहां के लोगों को अपने घरों की छतों पर जीवन व्यतीत करना पड़ता है।यह समस्या विगत अनेक वर्षों से नगर की जनता के सिरदर्द बनी हुई है और इस समस्या का समाधान करने के लिए नगर निगम गंभीर नहीं दिखाई दे रहा है।सरकार से जो भारी बजट नगर की इन समस्याओं को समाप्त करने के लिए जारी किया गया है उसको फाइल स्तर पर पूरा करने कार्य चल रहा है।भाजपा जिला अध्यक्ष डा.जयपाल सिंह ने नगर की सभी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनकर उन्हें उचित स्थान पर पहुंचा कर इन समस्याओं को शीघ्र हल कराने का
