भीम आर्मी नेता तेजप्रताप सैनी पर जानलेवा हमला, वेगनआर से उतरे हमलावरों ने किया हमला, फरार


रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।
भीम आर्मी व आज़ाद समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव तेजप्रताप सैनी पर जानलेवा हमला किया गया है। तेजप्रताप अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से कहीं जा रहे थे, तभी सामने से आई एक वेगनआर कार रुकी, जिससे चार हमलावर निकले और उन्होंने तेजप्रताप पर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया।

यह घटना क्षेत्र में सनसनी फैलाने वाली रही। हमला होते ही अफरातफरी मच गई और हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। इस हमले से तेजप्रताप बाल-बाल बच गए, लेकिन मानसिक रूप से झटका महसूस कर रहे हैं।

घटना के बाद तेजप्रताप सैनी अपने सैकड़ों समर्थकों और भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली सिविल लाइन पहुंचे और पुलिस को पूरी जानकारी दी। बताया जा रहा है कि वह इस घटना को लेकर तहरीर देने की तैयारी कर रहे हैं।

गौरतलब है कि दो दिन पहले भी सैनी आश्रम में एक बैठक के दौरान तेजप्रताप सैनी पर हमला हो चुका है, जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि यह कोई सुनियोजित साजिश हो सकती है।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। तेजप्रताप समर्थकों में इस हमले को लेकर भारी आक्रोश है और वह दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *