रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।बसंत पंचमी के अवसर पर जहाँ एक ओर चारों ओर उल्लास का माहौल है, आसमान में रंग-बिरंगी पतंगें लहरा रही हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ व्यापारी इस त्यौहार की खुशियों में जहर घोलने का काम कर रहे हैं। प्रतिबंधित चाइनीज़ मांझा बेचकर ये लोग न केवल नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं बल्कि लोगों की जान को भी खतरे में डाल रहे हैं।
इसी क्रम में सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने आज कार्रवाई करते हुए एक दुकान पर छापेमारी की। पुलिस को सूचना मिली थी कि इस दुकान पर प्रतिबंधित चाइनीज़ मांझा बेचा जा रहा है। सूचना के आधार पर जब पुलिस ने छापा मारा तो मौके से पतंगों के साथ बड़ी मात्रा में चाइनीज़ मांझा बरामद हुआ।
कोतवाली प्रभारी मनीष कुमार उपाध्याय ने बताया कि शिकायतें मिल रही थीं कि आलोक नामक व्यक्ति प्रतिबंधित मांझा बेचने का कार्य कर रहा है। छापेमारी में शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद पुलिस ने दुकान पर मोजीद युवक को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आयी है।
पुलिस के अनुसार, आगे की जांच के बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि ऐसे मामलों में किसी भी व्यापारी को बख्शा नहीं जाएगा। प्रतिबंधित मांझा बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी ताकि लोगों की सुरक्षा और त्योहार की खुशियाँ सुरक्षित रह सकें।
