रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।शहर में स्पा सेंटर्स की आड़ में चल रहे देह व्यापार की सूचना पर हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आज एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और गंगनहर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। रामनगर चौक स्थित ’20-20 स्पा सेंटर’ पर की गई छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से चार महिलाओं और एक पुरुष को अनैतिक देह व्यापार (Prevention of Immoral Traffic Act) के तहत गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार पुरुष की पहचान सौरभ सैनी पुत्र अचपाल सिंह, निवासी ग्राम हलवान मस्त, थाना फतेहपुर, जनपद सहारनपुर के रूप में हुई है। वहीं, स्पा सेंटर का मालिक गुरमीत सिंह पुत्र मदन, निवासी सहारनपुर, मुख्य आरोपी के रूप में चिन्हित किया गया है, जो पुलिस कार्रवाई से पहले ही फरार हो गया।
गिरफ्तार महिलाओं में से एक गुरमीत सिंह की मंगेतर भी बताई जा रही है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से नकदी, मोबाइल फोन और आपत्तिजनक सामग्री (कंडोम आदि) भी बरामद की है।
छापेमारी में शामिल पुलिस टीम मैं उपनिरीक्षक राखी रावत,उपनिरीक्षक देवेंद्र रावत,कॉन्स्टेबल जयराज,कॉन्स्टेबल दीपक डबराल,कॉन्स्टेबल मुकेश,कॉन्स्टेबल रणवीर आदि मौजूद रहे,
पुलिस ने मौके से जुटाए गए सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है, जबकि मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शहर में अनैतिक गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस तरह की कार्यवाहियां आगे भी लगातार जारी रहेंगी।