भूखे को रोटी खिलाने से बड़ा कोई दान नही- संजीव ग्रोवर

नितिन कुमार रुड़की हब
रुड़की।।कहते हैं कि भूखे को रोटी खिलाने से बड़ा कोई दान नहीं है निस्वार्थ भाव से श्रद्धा पूर्वक समाज की भलाई के लिए यदि यह दान करा जाए तो इ ससे बड़ा जीवन में कोई आनंद भी नहीं है दान का मतलब है देना और देना तो हमें प्रकृति रोज सिखाती है सूर्य अपनी रोशनी फूल अपनी सुगंध पेड़ अपने फल नदियां अपना जल हमेशा देते रहते हैं इसके बावजूद क्या सूर्य की रोशनी फूल की खुशबू पेड़ों के फल नदियों का जल कम होता है आओ हमने पिछले 5 दिनों से भूखों के लिए उनकी भूख मिटाने की उत्तरांचल पंजाबी महासभा रुड़की के अंतर्गत संजीव ग्रोवर महानगर अध्यक्ष उत्तरांचल पंजाबी महासभा रुड़की की अध्यक्षता में राजन आहूजा, विशाल आहूजा, अमित अजय जी पंडित रजनीश शास्त्री जी, सुरजीत सिंह चंदोक जी ,भारत भूषण कालरा जी ,भारत भूषण मेंदीरत्ता जी हमारे संरक्षक श्री प्रमोद जोहर जी, संजीव गुलाटी जी, श्रवण जी विशाल विक्की जी, दीपक अरोड़ा, अशोक चौहान ,हंसराज सचदेवा जी ,आदि ने मिलकर पहल करी है यदि आप भी संकट की इस घड़ी में हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं तो आपका स्वागत है।