
रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।इनरव्हील क्लब रुड़की 308 की official annual visit के लिए क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्रीमती पूजा गोयल का रुड़की आना हुआ ! और ये अवसर सेवा, शिक्षा और संस्कृति* का अद्भुत संगम बनकर उभरा।

*Aanand Swaroop Vidyamandir* में एक महत्वपूर्ण पहल के साथ हुई —पहली स्टेम Lab* का उद्घाटन रुड़की मेयर श्रीमती अनिता अग्रवाल जी और क्लब की *District Chairman* पूजा गोयल जी के करकमलों द्वारा किया गया!
इस प्रयोगशाला से विद्यार्थी अब प्रयोगात्मक तरीके से *विज्ञान, गणित व तकनीकी विषयों* को समझ सकेंगे। यह पहल भविष्य की पीढ़ी को और सक्षम बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।डॉ रमा भार्गव जी के योगदान के लिए आभार व्यक्त किया

इसके बाद सभी सदस्य *Centre Point Hotel* में एकत्र हुए, जहाँ क्लब की *Annual Club Visit* आयोजित हुई।
वर्षभर की गतिविधियों का विस्तृत प्रस्तुतिकरण किया गया, जिसे *DC पूजा गोयल जी ने सराहा और क्लब के समर्पण की प्रशंसा की।सुजाता आहूजा शशि कीर और फराह मालिक ने भी सभी का उत्साह बढ़ाया !

इस अवसर पर क्लब की बहुप्रतीक्षित *E-Bulletin “Jharokha”* के *प्रथम संस्करण का विमोचन* भी हुआ। पूजा जी ने इसकी विषयवस्तु, प्रस्तुतिकरण और भावनात्मक जुड़ाव की प्रशंसा की और इसे क्लब की रचनात्मकता का परिचायक बताया।प्रेसिडेंट रजनी नागपाल जी और उनकी टीम संगीता पुरुथि पूजा गोगिया उपासना मित्तल और नेहा गुलाटी को काफ़ी सराहा !

शाम को *गंगा नहर तट पर आयोजित गंगा आरती* ने पूरे दिन को एक दिव्य और भावनात्मक समापन दिया।
आरती की लौ में जहाँ श्रद्धा की आभा थी, वहीं क्लब की उपस्थिति ने वातावरण में *सद्भाव और सेवा की ऊर्जा* भर दी।
*यह दिन निश्चित रूप से यादगार रहा — जहाँ हर पल, हर मुस्कान, और हर सराहना ने क्लब के प्रयासों को सार्थक बना दिया।

 
										 
		 
		 
		