गतवर्षो की भांति इस वर्ष भी माता मन्कामेश्वरी दुर्गा देवी मंदिर मे हुई मा देवी की घट स्थापना

[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
नितिन कुमार- रूड़की में चैत्र नवरात्रि हिन्दू नवर्ष 2076 प्रतिपदा के प्रथम नवरात्र के दिन मंदिर प्रबन्धन श्री सलेख चन्द जैन एवं श्रीमती बिमला देवी ने पंडित आचार्य श्री आयुष भारद्वाज द्वारा मंत्रोउचारन करा कर माँ शैलपुत्री की आराधना करतें हुए घट स्थापना की गई साथ ही साथ घटस्थापना होने पर मंदिर प्रबन्धक के ज्येष्ठ पुत्रवधु रेखा जैन पत्नी स्व.सुनील कुमार जैन व पुत्र अंतरिक्ष जैन ने समस्त परिवारजनों संग प्रथम नवरात्र देवी माँ शैल-पुत्री की पूजा-अर्चना विधिविधान से मंत्रोउचारन के साथ कराई पूजा अर्चना समय भाजपा नेता नवीन कुमार जैन एडवोकेट ने परिवार संग पूजा दौरान कहा कि मंदिर में गतवर्षो की भांति प्रतिवर्ष माता मन्कामेश्वरी दुर्गा देवी से समस्त नगर के जननागरिक एवं परिवारो की शान्ति हेतु प्राथर्ना की जाती हैं एवं जैन परिवार ने समस्त नगर के जननगरिक से अपील की कि नवरात्र पर्व पर मंदिर में माता मन्कामेश्वरी दुर्गा देवी के दर्शन कर अपना एव अपने परिवार का कल्याणकारी आशीर्वाद प्राप्त करें। मंदिर में सायंकालीन समय पर माता के भजन कीर्तन कर भक्तजनों ने माता मनकमेश्वरी दुर्गा से आशीर्वाद प्राप्त किया पूजा-अर्चना में मनोज जैन श्रीमतीअलका जैन, अनुज जैन-ईशा जैन, श्रीमती दीपा जैन, सचिन जैन-प्रियंका जैन, रक्षक जैन, यश जैन, कृष जैन, नैना,वर्णिका जैन, सांची जैन, कीर्ति जैन(परी),रजनी कौशिक, उमा मित्तल ,उमा, सरला,राजेन्द्र निम,मेहर चन्द्र,सोनू वर्मा आदि मौजूद रहे।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *