ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज की बैठक में एकजुटता का संदेश, राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल वर्मा ने किया संबोधित- समाजसेवी मनोज वर्मा कर रहे समाज को एकजुट


रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।
देहरादून रोड स्थित एक निजी होटल में आज ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन की विशेष प्रादेशिक प्रवास एवं जिलास्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में समाज के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और समाज को संगठित कर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरणादायक विचार साझा किए।

प्रदेश अध्यक्ष मनोज वर्मा के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में सभी आगंतुकों का पारंपरिक पटका व पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी समाज की तरक्की उसके एकजुट होने में ही है। उन्होंने बताया कि शुरुआत में जब उन्होंने 100 लोगों को जोड़ने की कोशिश की, तब केवल 10 लोग ही साथ आए। लेकिन पत्नी के सहयोग और आत्मविश्वास से उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और आज 200 की टीम से बढ़कर हजारों की उपस्थिति वाले कार्यक्रम हो रहे हैं।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के 75 में से 69 जिलों में संगठन के अध्यक्ष नियुक्त हो चुके हैं और समाज को राजनीतिक एवं सामाजिक मंचों पर मजबूती से आगे बढ़ाने का प्रयास जारी है। कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी को भी सराहा गया।

इस महत्वपूर्ण बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल वर्मा के साथ कंवरपाल वर्मा, पृथ्वी राज वर्मा, आर.एल. वर्मा (जीएसटी कमिश्नर), मनोज वर्मा (प्रदेश अध्यक्ष), देवेंद्र वर्मा, विनोद सोनी, एड. राजकुमार वर्मा, संजय वर्मा, प्रदीप वर्मा, संदीप वर्मा, अजय वर्मा, एड. संजीव वर्मा, अमित वर्मा, चन्द्रप्रकाश बाटा, राजीव वर्मा, वेदपाल वर्मा, धनंजय वर्मा, मोहित सोनी, विकास वर्मा, संजीव वर्मा, राजेन्द्र करवाल, सुशील वर्मा, रिशु वर्मा (नगर निगम पार्षद), एड. सत्यवती वर्मा समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

बैठक का उद्देश्य समाज को राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाना रहा, साथ ही सभी को संगठन के साथ जुड़कर समाज के हित में कार्य करने का आह्वान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *