कलकत्ता में रेज़िडेंट महिला चिकित्सक की बलात्कार के बाद तमाम पदाधिकारी, कार्यकर्ता सरदार वल्लभभाई पटेल तिराहे से मालवीय चौक तक केन्द्र सरकार के ख़िलाफ़ ज़ोरदार नारेबाज़ी कर कैंडल मार्च निकाला

रिपोर्ट रुड़की हब

कलकत्ता में रेज़िडेंट महिला चिकित्सक की बलात्कार के बाद निर्मिम हत्या के खिलाफ जिला किसान कांग्रेस कमेटी रूडकी ग्रामीण के तमाम पदाधिकारी, कार्यकर्ता अध्यक्ष चौ सेठपाल परमार के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन के नज़दीक सरदार वल्लभभाई पटेल तिराहे से मालवीय चौक तक केन्द्र सरकार के ख़िलाफ़ ज़ोरदार नारेबाज़ी कर कैंडल मार्च निकाला

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि देश में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं । कलकत्ता में जूनियर डॉक्टर के साथ ड्यूटी के दौरान ऐसा घिनौना अपराध किया गया गुड़ोट ने बेटी के साथ बलात्कार किया और उसकी हत्या कर दी । ये ही नहीं मामले को छिपाने का प्रयास किया गया । वक्ताओं ने कहा कि इस घटना में कोई लोग शामिल हैं, उनसे पर्दा उठाना लाज़मी हैं
जब तक डाक्टर के हत्यारे गिरफ़्तार नहीं हो जाते , देश में इसी प्रकार आंदोलन और विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा । उन्होंने इस घटना को लेकर केंद्र व बंगाल सरकार को धेरा और कहा कि सरकार ऐसे गुड़े, माफियाओं को बचाना चाहती हैं, जो जघन्य अपराध कर रहे हैं । साथ ही कहा कि इस घटना में लिप्त जो भी व्यक्ति हैं उन्हें जनता के सामने लाया जाये और दोषियों को फांसी की सज़ा हो । इसके साथ ही सभी लोग अपने हाथों में कैंडल लेकर सरदार वल्लभभाई पटेल तिराहे से मालवीय चौक तक पहुँचे, जहाँ सभी ने एकत्रित होकर नारेबाज़ी की और घटना की कड़ी निंदा की तथा कहा कि देश में कई अन्य जगह भी बेटियों के साथ अत्याचार की घटना हो रही हैं जो शर्मसार करने वाली हैइस दौरान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, किसान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष श्रवण गोस्वामी, पूर्व राज्यमंत्री मेलाराम प्रजापति, पीसीसी सदस्य ठा विरेंद्र सिंह, पीसीसी सदस्य नासिर परवेज, पूर्व महानगर अध्यक्ष कलीम खान, पूर्व पार्षद गुडूडू सिंह, पूर्व महानगर अध्यक्ष कलीम खान, पूर्व पार्षद गुडूडू सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष OBC कांग्रेस आशीष सैनी, पंकज सोनकर, रिजवान अली , प्रदेश महासचिव कांग्रेस राजकुमार सैनी , मक़सूद अली आदि मौजूद रहे ।

चौ सेठपाल परमार
ज़िलाध्यक्ष किसान कांग्रेस कमेटी रुड़की ग्रामीण ( हरिद्वार )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *