दुःखद—दुर्घटना में पिथौरागढ़ के युवक की मौत,दोस्त संग एसएससी की परीक्षा देने आया था भगवानपुर

संदीप तोमर
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
रुड़की। आज शाम के लगभग 6:30 बजे भगवानपुर से रुड़की की तरफ आ रहा एक टेंपो पलट गया। जिसमें बैठा हुआ एक युवक जिसका नाम नीतेश सोन पुत्र किशन सिंह निवासी लेलू थाना जाजर देवल जिला पिथौरागढ़ उम्र 21 वर्ष रामपुर के समीप टेंपो से छिटक कर बाहर गिर गया और टेंपो के नीचे दब गया। मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। टेंपो में बैठे अन्य 3 सवारियों को मामूली चोटें आई हैं। उक्त युवक नितेश सोन अपने गांव के ही दोस्त सौरव सिंह के साथ एसएससी की कांस्टेबल जीडी की परीक्षा देने पिथौरागढ़ से हरिद्वार आया था। आज दोनों परीक्षा देने अपने सेन्टर किशनपुर भगवानपुर के एक स्कूल से परीक्षा देकर टेम्पो में वापस आ रहे थे,परंतु यह दुर्घटना हो गई। उक्त युवक का शव मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। परिजनों के आने पर पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जाएगी। टेंपो चालक मौके से ही टेंपो छोड़ कर भाग गया। टेंपो को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। तहरीर आने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी। उक्त दुर्घटना में एक महिला और एक पुरुष भी मामूली रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल रुड़की भिजवाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *