फोनिक्स विश्वविद्यालय में शुरू हुआ 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी का प्री थल सेना शिविर


रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।
इमलीखेड़ा स्थित फोनिक्स विश्वविद्यालय में 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी का दूसरा दस दिवसीय प्री थल सेना शिविर प्रारंभ हो गया है। यह शिविर 22 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक आयोजित किया जा रहा है।

इस कैंप में हरिद्वार जिले के विभिन्न स्कूलों सहित उत्तराखंड राज्य के कई जनपदों से आए 563 एनसीसी कैडेट्स और 08 सहयोगी एनसीसी अधिकारी भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण के दौरान कैडेट्स को शस्त्र चलाने, मैप रीडिंग, दूरी का अनुमान लगाने, फील्ड सिग्नल आदि जैसी सैन्य गतिविधियों का अभ्यास कराया जाएगा।

शिविर में आगमन के बाद सभी कैडेट्स का बायोमेट्रिक पंजीकरण किया गया। प्रशिक्षण पूर्ण होने पर चयनित कैडेट्स 31 अगस्त को दिल्ली कैंट में आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित थल सेना कैंप के लिए प्रस्थान करेंगे।

कैंप कमांडेंट ले. कर्नल अमन कुमार सिंह ने शिविर आयोजन हेतु विश्वविद्यालय परिसर उपलब्ध कराने पर विश्वविद्यालय के चेयरमैन चैरब जैन का आभार जताया। साथ ही शिविर की व्यवस्था सुनिश्चित करने में योगदान देने के लिए केयर टेकर विक्रांत कुमार को भी धन्यवाद दिया।

शिविर के सफल संचालन और प्रशिक्षण में डिप्टी कैंप कमांडेंट कैप्टन सुशील कुमार आर्य, अकाउंट ऑफिसर संतोष भट्ट, कैम्प अदजुडेंट कैप्टन अश्वनी कुमार, कैप्टन विशाल कुमार, लेफ्टिनेंट रमा भट्ट, सेकंड ऑफिसर नीरज नौटियाल, मीडिया प्रभारी थर्ड ऑफिसर अनुज पांडे, थर्ड ऑफिसर सुनीता नौटियाल, केयरटेकर नीलिमा छेत्री, सूबेदार मेजर अमर सिंह सहित सभी जेसीओ, हवलदार, ईएसएम अधिकारी व विश्वविद्यालय स्टाफ का विशेष सहयोग मिल रहा है।

यह शिविर न केवल कैडेट्स के अनुशासन और शारीरिक क्षमता को मजबूत करेगा बल्कि उन्हें थल सेना कैंप के लिए तैयार करने का सुनहरा अवसर भी प्रदान करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *