[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
रुड़की(संदीप तोमर)।तौकीर पुत्र अशफाक निवासी लाठर देवा शेख थाना झबरेड़ा जिला हरिद्वार द्वारा कोतवाली गंग नहर पर दिनांक 15 मार्च 2019 को सूचना दर्ज कराई कि दिनांक 12 मार्च 2019 को उसके भतीजे अब्दुल अहद पुत्र मुंतज़िर निवासी लाठर देवा शेख की अज्ञात युवकों द्वारा कॉलेज से आने के दौरान मारपीट कर दी, जिसके बाद घायल होने पर उसे इलाज के लिए देहरादून ले जाया गया और दौराने इलाज उसकी मृत्यु हो गई। मृतक के साथ घटना के दिन साथ मे दूसरी मोटरसाइकिल चला रहे उसके साथी युवक सोहेल द्वारा बताया गया था कि घटना के दिन दो मोटरसाइकिल सवार करीब 7 या 8 युवकों द्वारा पीछे से आकर उनके साथ मारपीट की थी, लेकिन सोहेल भाग गया और उनके द्वारा अब्दुल आहद की पिटाई कर दी गई। अब्दुल को इलाज के लिए पहले आरोग्यम अस्पताल और बाद में देहरादून मैक्स अस्पताल भेज गया। देहरादून में ही इलाज के दौरान अब्दुल आहद की दिनांक 15 मार्च 2019 को मृत्यु हो गयी।
अभियोग के अनावरण के लिए एसएसपी जनमेजय प्रभाकर खंडूड़ी के आदेशानुसार एसपी देहात नवनीत सिंह के पर्यवेक्षण में व सीओ रुड़की चंदन सिंह बिष्ट के निर्देशन में थाना गंगनहर पर सीआईयू रुड़की को भी शामिल करते हुए 4 टीम बनाई गई। चूंकि मारने वाले अज्ञात युवक थे। मृतक की कॉलेज या गांव में किसी से भी कोई विवाद नहीं था। इसलिए मारने का कोई कारण स्पष्ट न होने के कारण अभियुक्तों का पता करना बड़ा कठिन हो गया था।
घटना के दिन की कॉलेज से रुड़की तथा भगवानपुर जाने वाले रास्तों के सीसीटीवी चेक करने पर रुड़की की तरफ एक डिस्कवर बाइक में जाते 4 युवक जाते दिखाई दिए। रास्तों के सीसीटीवी से पीछा करते हुए बाइक का न0 कुछ पढ़ने लायक पाया गया। सीसीटीवी से प्राप्त फुटेज से अभियुक्तों के फोटोग्राफ्स बनाकर 2 टीमों द्वारा उनकी शिनाख्त के प्रयास किये गए। आज दिनांक 5 अप्रैल को थाना गंगनहर पुलिस व सीआईयू रुड़की टीम द्वारा घटना करके बाइक चला रहे युवक सलमान पुत्र नसीम निवाड़ी भलसवागांज थाना झबरेड़ा को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त सलमान द्वारा घटना स्वीकार करते हुए बताया कि मैं अपने गांव के दोस्त अनुज राणा के कहने पर उस दिन मारपीट करने अपने ही गांव के मोहित व रंजीत को लेकर गया था। सलमान के बताने पर उक्त 3 को भी गिरफ्तार किया गया। ज्ञात हुआ कि अनुज राणा का एक दोस्त पंकज राणा जो बीआरडी कॉलेज में बीकॉम 1 वर्ष ला छात्र है, का कुछ समय पहले उसी के कॉलेज के सोहेल पुत्र मोहतरम निवाड़ी सफरपुर थाना गंगनहर से खेलने के दौरान कोई विवाद हुआ था। पंकज राणा का कहना था कि तभी से सोहेल जहां भी उसे मिलता है, घूरता रहता है।इसी बात को लेकर उसने अनुज को अपने साथ लड़के लेकर आने और सोहेल की पिटाई करने को कहा। पंकज द्वारा फेसबुक से सोहेल की फ़ोटो निकालकर अनुज को व्हाट्सएप्प पर भेज दी।
दिनांक 12 मार्च 2019 को अनुज अपने गाँव के 3 अन्य लडकों को लेकर सोहेल को कॉलेज से वापसी के वक़्त पीटने आ गया। इसी दौरान पंकज के कॉलेज के ही एक अन्य दोस्त बल सिंह उर्फ बंटी द्वारा इस काम के लिए 3 और लड़के तैयार कर लिए। कॉलेज के बाद घटना के दिन जब अब्दुल आहद और सोहेल अपनी अपनी बाइक्स में बात करते करते निर्माणधीन नेशनल हाइवे से जा रहे थे तो 2 बाइक्स में सवार कुल 7 लड़कों के द्वारा इन दोनों को रोक लिया गया। रोकते ही दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दी। सोहेल जिसे पीटने को ये लड़के आये थे, अपनी बाइक छोड़कर खेतो की तरफ भाग गया। उसे हल्की चोट आई। जबकि अब्दुल अपनी बाइक मोड़कर वापस भागने के दौरान गिर गया। जिसके बाद इन 7 युवकों ने उसे बेल्ट तथा डंडो आदि से मारा और भाग गए। बाद में सोहेल ने दोस्तों को बुलाया और उनकी मदद से उसे अस्पताल ले गए।
आज घटना में शामिल युवकों तथा आपराधिक षड्यंत्र में शामिल पंकज राणा और बल सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
अभियुक्तों का विवरण..
1. पंकज राणा पुत्र बलवंत सिंह निवासी ग्राम फरसोली देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल, हाल निवासी इकबालपुर शुगर मिल
2. अनुज राणा पुत्र ब्रजपाल निवासी भलसुवागाज थाना झबरेड़ा
3. मोहित पुत्र सुखपाल निवासी उपरोक्त
4. सलमान पुत्र नसीम निवासी उपरोक्त
5.रंजीत लुतरा सुखपाल निवासी उपरोक्त
6. बल सिंह उर्फ बंटी पुत्र भूप सिंह निवासी विलासपुर थाना देवबंद
7.रोहित राणा पुत्र महावीर निवासी करौंदी थाना भगवानपुर हरिद्वार।
उक्त के अतिरिक्त 2 अन्य लड़के करौंदी के रहने वाले।
अब्दुल अहद हत्याकांड का सराहनीय खुलासा,अंधेरे में तीर चलाने जैसे मामले में हत्यारों तक कुछ यूं पहुंची गंगनहर पुलिस व सीआईयू रुड़की टीम
