मंगलौर।आम आदमी पार्टी के नेता मंगलोर विधानसभा प्रभारी नवनीत राठी ने उत्तराखंड के सबसे बड़े गांव लिब्बारेडी मैं डोर टू डोर जनसंपर्क
किया। जनसंपर्क के दौरान आम आदमी पार्टी के नेता नवनीत राठी के मामा व नाना ने स्नेहा व आशीर्वाद दिया और कहां आगामी चुनाव में हम सभी लोग तन मन धन से हम सभी के प्रिय नवनीत का पूर्ण समर्थन करेंगे।
जिसके लिए नवनीत राठी ने सभी ग्राम वासियों का हृदय से आभार व्यक्त किया और कहां की मेरा मकसद क्षेत्र में विकास कराना और ग्राम वासियों की समस्याओं का समाधान करना है। सबसे पहले बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, मुफ्त बिजली एवं गरीब लोगों तक सरकारी योजनाएं पहुंचाना। मेरी प्राथमिकता होगी। इन सभी मुद्दों पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा जिससे मंगलोर विधानसभा में रहने वाले हर व्यक्ति ताकि यह सुविधाएं पहुंच सके जिन से अब तक मंगलोर विधानसभा क्षेत्र वासी वंचित रहे हैं।
रुड़की(संदीप तोमर)। मुख्य चुनाव कार्यालय उद्घाटन अवसर पर पूर्व मेयर यशपाल राणा के संयोजन में कांग्रेस प्रत्याशी रिशू सिंह राणा के समर्थन में आयोजित जनसभा […]
रिपोर्ट रुड़की हब खानपुर।।हर्ष विद्या मंदिर पीजी कॉलेज रायसी हरिद्वार उत्तराखंड में दिनांक 4- 8- 2022 को चित्रकला विभाग द्वारा एक विभागीय संगोष्ठी आयोजित की […]