रिपोर्ट रुड़की हब
हरिद्वार के भगत सिंह चौक के पास हीरो इलेक्ट्रिक शोरूम में भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
हरिद्वार। भगत सिंह चौक के समीप शुक्रवार शाम हीरो इलेक्ट्रिक शोरूम इकोटेक ऑटोमोबाइल में आग लग गई। आग की सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत बाद आग पर काबू पाया।
आग लगने का कारण शार्ट सक्रिट बताया जा रहा है। अग्निकांड में इलेक्ट्रिक वाहन में प्रयुक्त होने वाली करीब 20 बैटरी जलकर नष्ट हो गई। इसके अलावा शोरूम में रखे कंप्यूटर आदि को नुकसान पहुंचा है। अग्निकांड में कोई हताहत नहीं हुआ।
दमकल की सतर्कता से समय रहते आग पर पा लिया गया काबू
इलेक्ट्रिक वाहन में प्रयुक्त होने वाली करीब 20 बैटरी जलकर नष्ट हो गई