रुड़की सेल्फ असेसमेंट फार्म जमा न कराने वालों पर नगर निगम रुड़की अब कड़ी
संवाद सहयोगी, रुड़की: सेल्फ असेसमेंट फार्म जमा न कराने वालों पर नगर निगम रुड़की अब कड़ी कार्रवाई करने जा रहा है। ऐसे लोगों को नोटिस जारी कर निगम पांच सौ रुपये प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना वसूलेगा। इसके लिए नगर निगम ने एक टीम भी गठित की है।
गृहकर के लिए नगर निगम रुड़की ने स्वकर प्रणाली के तहत फार्म भरवाए थे। चार साल बीत जाने के बाद, अभी भी शहर में तीन हजार मकान स्वामी ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक न तो निगम की ओर से दिए गए सेल्फ असेसमेंट फार्म जमा कराए हैं, न ही गृहकर ही जमा किया है। निगम अब इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने जा रहा है। सेल्फ असेसमेंट फार्म जमा न करने वाले लोगों को निगम नोटिस जारी कर रहा है। नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट ने बताया कि नोटिस मिलने के एक सप्ताह के भीतर यदि सेल्फ असेसमेंट का फार्म और गृहकर जमा नहीं होता है तो नगर निगम ऐसे भवन स्वामियों पर जुर्माने की कार्रवाई करेगा। इन लोगों से जुर्माने के तौर पर पांच सौ रुपये प्रतिदिन के हिसाब से वसूला जाएगा। यदि कोई इसके बाद भी आनाकानी करता है तो ऐसे भवन स्वामियों की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी। जिलाधिकारी के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
