रुड़की।।पूरी रात से रोटी क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण कई जगह जल भराव हो गया है और कई जगह तो ऐसी भी है जहां पर लोगों के घर तक पानी घुस गया है और उनका काफी नुकसान हो गया है पिछले दोनों हुई बारिश से अब तक लोग उभर नहीं पाए थे लेकिन फिर से यह आकाश यह आपदा आ गई और पूरी रुड़की में जल भराव देखने को मिल रहा है आपको बता दे कृष्णा नगर मे
जल भराव के कारण हालात ऐसे हैं कि अब लोग अपना घर बेचने को मजबूर है। मूसलाधार बारिश के कारण कृष्णा नगर सहित रामपुर चुंगी गणेशपुर कोर्ट रोड रामनगर और अन्य कहीं वार्ड जिसमें जल भराव से हालत खराब है। अब यह है मूसलाधार बारिश का प्रकोप कब शांत होगा यह तो कोई नहीं जानता लेकिन इससे पहले देहरादून में भी आकाशी आपदा से तबाही की खबरें आपने सुनी होगी आने वाले दिनों में हालात सुधारने के या नहीं यह तो अब ऊपर वाला ही जानता है अब इस स्थिति से आमजन को कैसे राहत मिलेगी यह बड़ा सवाल है