रोटरी क्लब रुड़की अपर गैंजेस ने रोटरी वर्ष 2024-25 का शुभारंभ अन्नपूर्णा दिवस मना के किया। रोटरी का नया वर्ष १ जुलाई से प्रारंभ होता है और इस अवसर पर क्लब के सदस्यों व पदाधिकारियों नें पूरी-सब्ज़ी के 200 पैकेट्स का वितरण कलियर शरीफ की दरगाह के बाहर ग़रीबों में किया।क्लब की ओर से नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुहेब मलिक, सचिव नमन बंसल व अन्य सदस्य आकाश गोयल, अक्सा मलिक, माणिक्य वाधवा, आयुष बाठला, आशीष अरोड़ा, ध्रुव सेठी, मंथन माहेश्वरी, सानिया मलिक, आदि मौजूद रहे।
यह क्लब पूरे वर्ष समाज सेवा के अनेक कार्य करेगा जिसमें वृक्षारोपण, निर्धन कन्या विवाह, छात्रवृति वितरण, आदि शामिल हैं।अपर गैंजेस ने रोटरी वर्ष 2024-25 का शुभारंभअन्नपूर्णा दिवस मना के किया।
