युवाओं की प्रतिभा निखारने में सहायक होते हैं खेल-सुभाष सैनी
रुड़की(संदीप तोमर) भगवानपुर क्षेत्र के शेफील्ड स्कूल के सभागार में आज दोपहर काठमांडू (नेपाल) में किक बॉक्सिंग/ कर्राटे में आयोजित अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर आए ६ बच्चों को स्कूल की ओर से सम्मानित किया गया। कोच विपिन चौधरी के संचालन में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए लोजमो संयोजक सुभाष सैनी ने कहा कि यही युवा खिलाड़ी भविष्य में स्वर्ण पदक जीतकर रुड़की का नाम देश/ विदेश में रोशन करेंगे । उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल भी युवाओं की प्रतिभा निखारने में सहायक होते हैं । खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में स्कूल संचालकों , स्टाफ व कोच को उन्होंने बधाई दी । समारोह में देवभूमि खेल संघ के अध्यक्ष आशीष सैनी ,प्रधानाचार्य बीएस नेगी ,कॉलेज संचालक पीयूष गौड, मैडम अर्चना गौड ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी । कांस्य पदक विजेता शाहबाज आलम ,अर्पित सैनी ,प्रिया ,प्रिंस ,अनंत सैनी व सौरभ को मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में शिक्षिका बबीता रावत ,डेज़ी सहगल ,रूबी शर्मा ,दीक्षा, कृति माहेश्वरी, सृष्टि ,सत्यभामा शर्मा व आयुषी गोयल उपस्थित रही।