मानव विकास की अहम कड़ी है शिक्षा,गुर्जर मिलन समिति की ओर से खानपुर में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन


लक्सर-खानपुर(संदीप तोमर)। गुर्जर मिलन समिति हरिद्वार-रुड़की द्वारा आज नेशनल कन्या
इण्टर कालेज,खानपुर में ओपन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें हर्षदेव,नाजिम, शिवम ने जूनियर वर्ग में क्रमशः पहला,दूसरा व
तीसरा स्थान प्राप्त किया।

गुर्जर मिलन समिति के अध्यक्ष चौ.यशपाल सिंह एडवोकेट ने इस अवसर पर
छात्रों को सम्बोधित करते हुये कहा कि शिक्षा के बिना समाज का विकास संभव
नहीं है। उन्होंने कहा कि छात्रों को पूरी लग्न व मेहनत से पढाई कर अपना
मुकाम हासिल करना चाहिये। समिति के महासचिव दिनेश सिंह बिजोपुरा ने अपने
सम्बोधन में कहा कि जो विद्यार्थी प्रातःकाल उठकर अपने मातापिता के चरण
स्पर्श कर आशीर्वाद लेते हैं, उन्हें जीवन में कभी असफलता अथवा कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ता है। समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी एवम् श्री सत्य
नारायण मन्दिर इण्टर कालेज मखदूमपुर के प्रधानाचार्य विजय कुमार प्रधान
ने कहा कि पाठ्य सहगामी क्रियाओं के बिना विद्यार्थी का सर्वागीण विकास
संभव नहीं है। कालेज प्रधानाचार्य डाॅ0 घनश्याम गुप्ता ने कहा कि
सामान्यज्ञान के बिना कोई भी व्यक्ति समाज में आगे नहीं बढ़ सकता है।
समिति पदाधिकारीयों ने खुली सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में विजयी रहे अजय कुमार,प्रिंय कुमार, रितिक कुमार,हर्षदेव, नाजिम,शिवम को स्मृति
चिहन देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर बलराम गुप्ता,प्रमोद कुमार शर्मा, मुकेश कुमार, मीनू यादव,
सविता धारीवाला,पकंज कुमार,मिनाक्षी,पारस चैधरी, विजय कुमार, गायत्री,
अंजुली गुप्ता, बबीता देवी, संजय गुप्ता, सुधा रानी, कुशमणि चैहान,रूबी
देवी, सोमेन्द्र सिंह पंवार, अमित गर्ग, विशाल भाटी, ओमपाल सिंह,सुन्दर,
बृजपाल,अशोक कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *