जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने कहा विकास ही प्राथमिकता ,जनता ने कहा काम बोलता है


नितिन कुमार रुड़की हब
रुड़की
:आज मानकपुर आदमपुर व खजूरी गांव में झबरेड़ा इकबालपुर रोड जाने वाली से जाने वाली लिंक रोड का जिला पंचायत अध्यक्ष चौ. सुभाष वर्मा, जिपं सदस्य जाने वाली रोड सुबोध राकेश, गन्ना समिति के प्रशासक सुशील चौधरी आदि ने नारियल फोड़कर सड़क का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह सड़क लम्बे समय से खराब पड़ी थी। इसके अलावा रविदास मंदिर खजूरी में इंटर लॉकिंग टाईल्स लगवाई गई। यहां पहंुचने पर ग्राम प्रधान ने जिपं अध्यक्ष सुभाष वर्मा व तमाम पदाधिकारियों का जोरदार स्वागत किया और कहा कि आने वाले चुनाव में हम चौ. सुभाष वर्मा के साथ खड़े हैं। जनपद में इनके द्वारा किये जा रहे कार्य अपनी कहानी स्वयं बयां कर रहे हैं। वह लगातार क्षेत्र में विकास कार्यो को गति से पूरा करा रहे हैं।  उनके द्वारा 400 से उपर हैडपंप पूरे हरिद्वार जिले में लगवाये गये। शहीदों के सम्मान में शहीद स्मारक बनाये गये ताकि आने वाली पीढ़ी इन्हें याद रखकर प्रेरित हो सके। जनपद के लगभग 200 गांवों में विकास कार्य तेजी के साथ कराये गये हैं। जिपं अध्यक्ष चौ. सुभाष वर्मा का

कार्यकाल 23 दिसम्बर को एक वर्ष का हो जायेगा, वह एक साल नई मिशाल के नारे पर काम कर रहे हैं। उन्होंने विकास का एक नया अध्याय लिखा हैं, जिसे भुलाया नहीं जा सकेगा। इस मौके पर सुबोध राकेश ने भी चौ. सुभाष वर्मा के कार्यो की मुक्तकंठ से प्रशंसा की और उन्हें जनहित का बड़ा नेता बताया। वहीं जिपं अध्यक्ष चौ. सुभाष वर्मा ने तमाम ग्रामीणों का हृदय से आभार जताया और कहा कि

सरकार से जो भी निधि आयेगी, उसे जनहित में इसी प्रकार खर्च किया जायेगा। जनपद में जिपं के माध्यम से और अन्य विकास कार्यो को भी गति दी जायेगी। कहीं भी कच्चा मार्ग नहीं छोड़ा जायेगा। वहीं इस दौरान ग्रामीणों ने चौ. सुभाष वर्मा जिंदाबाद, सुबोध राकेश जिंदाबाद, भाजपा सरकार जिंदाबाद के नारे लगाये। इस मौके पर योगेश त्यागी निरंकार, एड. अनुभव चौधरी, राहुल चौधरी, राजू प्रधान, प्रवीण कुमार, गजेन्द्र चौधरी, फरमान एड., नवनीत चेयरमैन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *