सोशल दूरी का पालन कर वट व्रक्ष पर शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि,मेयर व बेसिक शिक्षा अधिकारी रहे शामिल

 

रुड़की(संदीप तोमर)। प्रथम स्वतंत्रता संग्राम अट्ठारह सौ सत्तावन के सैकड़ों शहीदों की स्मृति में सुनहरा रोड वटवृक्ष स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।दस मई के दिन आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में आजादी के दीवानों को श्रद्धांजलि दी जाती है तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए यज्ञ-हवन का भी आयोजन किया जाता है,जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिवर्ष क्षेत्र के लोग एवं जनप्रतिनिधि भाग लेते हैं,किंतु आज दस मई को लोकडाउन के चलते चंद नागरिकों ने ही इस श्रद्धांजलि सभा में प्रतिभाग किया। रुड़की मेयर गौरव गोयल तथा जिला शिक्षाधिकारी(बेसिक) ब्रह्मपाल सिंह सैनी ने श्रद्धांजलि देते हुए शहीदों का स्मरण किया तथा अंग्रेजों द्वारा लगभग 500 वर्ष पुराने इस वृद्ध वटवृक्ष पर फांसी पर लटकाए गए सैकड़ों शहीदों की आत्मा की शांति के लिए यज्ञ में अपनी आहुति दी।इससे पूर्व शहीद स्मारक पर ध्वजारोहण किया गया।संचालन रामगोपाल शर्मा एडवोकेट ने किया।इस अवसर पर देशबंधु सैनी, किसलय क्रांतिकारी,डॉक्टर मतीन तथा हुकम सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *