अपनी और दूसरों की जान बचाने को करें यातायात नियमों का पालन-बिपेंद्र सिंह

संदीप तोमर


रुडकी ।मोहल्ला सोत में मदरसा रहमानिया में सड़क सुरक्षा के तहत रोटरी क्लब मिड टाउन के सौजन्य से सजीवन सुरक्षा व यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि सहायक परिवहन अधिकारी ज्योति शंकर मिश्र ने छात्रों को बताया कि जीवन मे हर चीज के नियम होते है यदि कोई भी कार्य बिना नियम के किया जाय, अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।यातयात के मामले में यदि ट्रैफिक नियमों का पालन नही किया जाय तो जीवन हाथ धोना पड़ सकता है।अपने अमूल्य जोवन को बचाने के लिए ज़रूरी है कि यातायात नियमो का सावधानी से पालन किया जाए।
विशिष्ट अतिथि रूडकी के यातायात निरीक्षक बिपेन्द्र सिंह ने कहा कि 7 लाख से अधिक प्रति वर्ष लोग सड़क दुर्घटनाओं के कारण मरते हैं और उनका खून सड़को पर बेकार जाता है जो न समाज के काम आता और न देश के। इसलिए जरूरी है कि अपने और दूसरों के जीवन को बचाने के लिए यातायात नियमो का पालन ज़रूर करते रहे।
उन्होंने विभिन्न चित्रों व नियमावली के माध्यम से छात्रों को यातायात सुरक्षा की जानकारी दी।
रोटरी मिडटाउन के सचिव डॉ विकास त्यागी ने छात्रों को सड़क दुर्घटना ने घायल होने के कारण घायल को उपचार तथा तुरंत चिकित्सा सुविधा के उपायों से अवगत कराया।
कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर व समाज सेवी इजी, मुजीब मलिक ने कहा कि मदरसे के छात्रों को दीनी तालीम के साथ साथ दुनियावी कानून व नियमो की जानकारी व जागरूकता के लिए समय समय पर इस प्रकार के आयोजन क्लब द्वारा किये जाते रहे हैं।


कार्यक्रम में मदरसा समिति के सदर डॉ इरशाद मसूद,रोटरी अध्यक्ष रवि प्रकाश,मौलवी अरशद,डॉ मधुरिमा,डॉ तिलक राज,मुजीब मलिक,पंकज गुप्ता,रमेश रावल,अफ़ज़ल मंगलोरी,कारी शमीम,मुफती फैज़ुल इस्लाम,मुफ़्ती सलीम,मौलाना अज़हर,मौलाना इस्हाक़, अताउर्रहमान अंसारी,इमरान देशभगत,सलीम साबरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *