उत्तरांचल पंजाबी महासभा की बैठक, जिला प्रभारी राजन आहूजा ने कहा गुटबाजी खत्म कर समाज को करेंगे एकजुट


नितिन कुमार रुड़की हब
रुड़की
:आज उत्तरांचल पंजाबी महासभा की एक बैठक राम नगर चौक स्थित होटल कैसल व्यू में रखी गई बैठक में मुख्य अतिथि रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री संजीव ग्रोवर जी बैठक की अध्यक्षता जिला प्रभारी राजन आहूजा जी वह बैठक का सफल संचालन जिला अध्यक्ष करमजीत सिंह खोखर द्वारा किया गया

बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए संजीव ग्रोवर जी ने कहा कि हमें उत्तरांचल पंजाबी महासभा को अब दिनोंदिन नई ऊंचाइयों तक ले कर जाना है जिसके लिए हमारा धरातल पर मौजूद होना बहुत जरूरी है और अब वह समय आ गया है कि हमें वार्ड स्तर पर काम करना होगा
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रभारी राजन आहूजा ने कहा कि हमें आपस में गुटबाजी से निकलकर समाज को एक काम कर एक करने का काम करना होगा तभी हमारा समाज वह हमारा संगठन तरक्की कर पाएगा और आपस के मनमुटाव मना खत्म कर एक होकर आगे बढ़ने के लिए कहा

बैठक का संचालन करते हुए जिला अध्यक्ष करमजीत सिंह खोखर ने कहा कि कहा कि हमारा रुड़की शहर में कुनबा जुड़ चुका है अब इस कुनबे को चाहे वह हमारा महिला विंग हो चाहे वह हमारा युवा हो चाहे हमारा मेन हो इन्हें अब समय आ गया है कि हमें वार्ड स्तर पर काम कर कर रुड़की में 40 के 40 वार्डों में अध्यक्षों वार्ड अध्यक्षों का नामित कर और वार्ड की कमेटियों की घोषणा जल्द से जल्द हमें करनी होगी इसके लिए आगामी मीटिंग के अंदर हर विंग के चाहे वह महिला है चाहे वह यूथ है चाहे मेन है कि ज्यादा से ज्यादा नाम अगली मीटिंग में होने चाहिए ताकि उन पर विचार करने के बाद उनकी जल्द से जल्द घोषणा कर वार्ड की कमेटियां गठित की जा सके
महानगर अध्यक्ष हनीश अरोड़ा ने कहा कि वार्ड की कमेटियां लगभग लगभग तय है बस एक आखरी मंथन बाकी है जिसके बाद कमेटियों की संस्तुति लेकर घोषणा कर दी जाएगी
महानगर युवा अध्यक्ष हरदीप सिंह और सनी ने कहा कि युवा के टीम में भी वार्ड अध्यक्ष और कार्यकारिणी विस्तार के लिए युवाओं को चिन्हित किया गया है जिसका लगभग लगभग काम पूरा हो चुका है और अगली मीटिंग में लगभग 15 से 20 वार्डों के अध्यक्षों की घोषणा की जाएगी बैठक में संगठन को मजबूत करने के लिए
जिला महामंत्री अमनदीप सिंह सोढ़ी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हमें सबको एक होकर सब की सलाह से काम करना होगा तभी हम संगठन को मजबूत कर पाएंगे बैठक में
महानगर महामंत्री दिलीप मेंदीरत्ता ने अपने विचार रखते हुए कहा कि संगठन जब तक धरातल पर मजबूत नहीं होगा तब तक हम अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाएंगे इसलिए बहुत जरूरी है कि हमें धरातल पर काम करते हुए अपने संगठन को वार्ड स्तर पर मजबूत करना होगा तभी हम संगठन को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा पाएंगे बैठक में
मुख्य रूप से जिला सलाहकार हरीश शर्मा,वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गौतम गंभीर, जिला महामंत्री अमनदीप सिंह ,
जिला सचिव कुनाल सचदेवा,जिला उपाध्यक्ष अमित सहदेव उर्फ मंटू, जिला मंत्री भूपेंद्र सिंह खन्ना,जिला कोषाध्यक्ष नरेंद्र अहूजा,महानगर महामंत्री दिलीप मेंदीरत्ता,महानगर उपाध्यक्ष जितेंद्र बजाज, युवा महामंत्री रमनजीत सिंह,युवा कोषाध्यक्ष रोहित चांदना,गुरचरण सिंह अमनदीप सिंह गिल,परमजीत सिंह पम्मा,विकी अरोड़ा,हरजिंदर सिंह, अभी अरोड़ा समेत समस्त कार्यकर्ता व सदस्यगण मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *