छोटे बच्चे भी बोले मोदी जी हमें निंदा नहीं चाहिए और एक भी आतंकवादी जिंदा नहीं चाहिए
नितिन कुमार
रामनगर स्थित ट्विंकलींग स्टार्स प्ले स्कूल के बच्चों ने पोस्टर के माध्यम से अपनी बात रखी उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी हमें कड़ी निंदा नहीं कठोर कार्रवाई चाहिए बच्चों ने नारा दिया डियर मोदी जी हमें निंदा नहीं चाहिए और एक भी आतंकवादी जिंदा नहीं चाहिए वहीं संस्थान के डायरेक्टर संजीव
मेहंदी रत्ता ने भी पुलवामा में शहीद हुए 42 जवानों के
शहादत पर दुख जताया

पूरे शहर में आज रुड़की के युवक अक्रोशीत है सबके मन में दुख के साथ साथ आक्रोश भी है वहीं अधिवक्ताओं ने भी राम नगर चौक पर पाकिस्तान का पुतला दहन किया और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए अधिवक्ताओं ने कहा कि देश को कड़ा कदम उठाने की जरूरत है