नितिन कुमार
आर्य समाज के वार्षिकोत्सव पर नारसन पहुंचे स्वामी रामदेव ने नारसन ब्लॉक के ग्राम पंचायत भगतोवाली को डिजिटल ग्राम बनाये जाने पर सरकार की प्रशंसा की व सी.एस.सी टीम को स्वदेशी से समृद्धि अभियान को अपनी ग्राम पंचायत के अंतिम छोर तक पहुंचाने की बात कही उन्होंने कहा ईस्ट इंडिया कंपनी ने हम पर राज किया आज ऐसी सैकड़ो कंपनी है जो हमारा पैसा लूट कर विदेश ले जाती है हम सी.एस.सी के माध्यम से स्वदेशी उत्पाद घर घर तक पहुचाएंगे ओर भारत को समृद्धशाली बनायेगे वही 5 लाख का बीमा व उत्पाद पर छूट इस अभियान से जुड़ने वाले हर व्यक्ति को देंगे स्वामी राम देव ने राज्य प्रभारी सुदर्शन राष्ट्र निर्माण अमित चौहान जिनके अथक प्रयासो से भगतोवाली डिजिटल ग्राम बन पाया है उनको व उनकी टीम पुष्पा नवीन आशु व मनु जो निरन्तर कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से जनसेवा का कार्य कर रहे है को सम्मानित किया अमित चौहान ने बताया के अभी सर्वे का काम युद्धस्तर पर चल रहा है जल्द ही विकास के नए आयाम जुडेंगे पहले चरण में 600 परिवारों को सरकारी व गैर सरकारी योजनाओं का लाभ नि-शुल्क मिलेगा जिसमे की सोलर ऊर्जा से संचालित प्रकाश व्यवस्था भी की जा रही है टेली मेडिसन के साथ साथ ई पशु चिकित्सा एल ई डी बल्ब वितरण व रोजगार का लाभ भी ग्रामीणों को दिया जाएगा