रुड़की के इस पुल पर मनचले लड़के करते हैं लड़कियों पर अभद्र टिप्पणी स्वदेशी जागरण मंच ने एसपी देहात से करी शिकायत जाने क्या पूरा मामला


नितिन कुमार रुड़की हब

आज दिनांक 17/7/19 को स्वदेशी जागरण मंच की महिला ईकाई ने पुलिस अधीक्षक महोदय को एक ज्ञापन दिया जिसमे इस ओर ध्यान आकर्षट किया गया की रूड़की मे प• दिन दयाल उपाध्याय पुल पर किस प्रकार लड़के अपने वाहन रोककर खड़े रहते है और महिलाओ पर अभद्र टिप्पणी करते हैं । इस समस्या के समाधान के लिये जल्द ही कदम उठाया जाये नही तो कोई भी बड़ी वारदात(चेन या पर्स स्नेचिंग) हो सकती हैं । पढ़िए खुले पत्र में एसपी देहात को क्या लिखा है

सेवा में,
           श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय,
रूड़की।

विषय – रूड़की में नवनिर्मित पुल पंडित दीन दयाल उपाध्याय सेतु पर असामाजिक तत्वों के एकत्रित होने के सम्बन्ध में।

महोदय,
           मैं आपको अवगत कराना चाहूँगी कि हमारे रूड़की शहर में जो नवनिर्मित पुल पं0 दीन दयाल उपाध्याय सेतु है उस पर शाम होते ही काफी संख्या में असमाजिक तत्व इक्टठा हो जाते हैं और माहौल को खराब करने की कोशिश करते हैं। यह एक आम रास्ता है कोई पार्क या सेल्फी लेने का स्थान नहीं है। आप देख सकते हैं कि शाम होते ही कुछ आवारा किस्म के लड़के वहां अपने वाहन को साइड में लगाकर बैठ जाते हैं और रास्ते से गुजरने वाली महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी और छेड़छाड़ करते हैं। आने वाले समय में कभी भी इस तरह की घटना शहर की साम्प्रदायिक सद्भावना को चोट पहुंचा सकती है। इसके अतिरिक्त वहां पर ये लोग नशीले पदार्थो का सेवन भी करते देखे जाते हैं। आज-कल शाम के वक्त ना सिर्फ अकेली महिलाएं बल्कि परिवार के साथ भी वहां से गुजरना उचित नहीं समझती और खुद को असुरक्षित महसूस करती है।

                अतः आपसे अनुरोध है। शाम के समय उस पुल पर या पुल के इर्द-गिर्द इखट्ठा होने वाले अराजक, असमाजिक तत्वों पर जरूरी करवाई की जाए। इससे पहले वहाँ कोई बड़ी घटना घटे। जिसमें चेन स्नैचिंग और पर्स स्नैचिंग भी शामिल है।

अब आगे देखना होगा कि पुलिस क्या कार्रवाई करते हैं
ज्ञापन देने वालों में नीरज सिंह भारती ठाकुर रेनू शर्मा सुशील कश्यप दीपक कैंथल आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *