हरिद्वार सनत शर्मा:- रानीपुर कोतवाल का ऑपरेशन अपराध मुक्त क्षेत्र निरन्तर पड़ रहा अपराधियों पर भारी, अपराधियों का जीना हुआ मुहाल। कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में आने वाली सुमन नगर चौकी पर दो शातिर चोर गिरफ्तार

हरिद्वार सनत शर्मा:- रानीपुर कोतवाली क्षेत्र को शायद रानीपुर कोतवाल कुन्दन सिंह राणा अपराध मुक्त क्षेत्र बनाने की कसम खा चुके हैं इसलिए वह लगातार अपराधियों के खिलाफ निरन्तर निर्णायक कदम उठा रहे है


सुमन नगर चौकी क्षेत्र में गढमीरपुर और उसके आस पास में आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी इन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर चोर पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए थे चोरी की घटनाओं में संलिप्त गढ़मीरपुर के ही चार युवकों को ग्रामीणों ने चिन्हित कर रखा था लगभग 300 से अधिक मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले इस शातिर चोर गिरोह के मुख्य सरगना सलमान उर्फ सरकारी व उसके एक साथी आदिल उर्फ टोन्ना को सुमननगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है
आपको बता दें कि इन चोरों के गिरफ्तार होने की सूचना जैसे ही पंचपुरी गाँव मे पहुंची तो मोबाइल चोरी हुए पीड़ितों का सुमननगर चौकी में तांता लग गया.
चोरों को पकड़ने वाले सुमन नगर चौकी इंचार्ज व उनकी सहयोगी टीम की लोग सराहना करते नहीं थक रहे थे। क्योंकि इन चोरों के द्वारा गांव में आए दिन चोरियां की जा रही थी जिससे लोग पीड़ित हो चुके थे और अपने ही घरों में अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे थे। स्थानीय पुलिस और ग्रामीण एक दूसरे का सहयोग करते हुए इन दोनों चोरों की धरपकड़ के लिए क्षेत्र में सक्रिय बने हुए थे। ग्रामीणों के सहयोग से सुमन नगर चौकी इंचार्ज अनुरोध व्यास व उनके सहयोगी पुलिस कर्मियों ने इन चोरों को पकड़ कर जेल भेजने का सराहनीय कार्य किया है चोरों ने गांव में लोगों का जीना दुश्वार कर रखा था और काफी दिनों से लोग इनकी धरपकड़ के लिए कयास लगाए हुए थे बता दें कि इनमें एक अपराधी जेल से पैरोल पर बाहर आया हैं जो सलमान उर्फ सरकारी के साथ मिलकर लोगों के घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। बता देगी पहले भी इन दोनों के खिलाफ थानों में अपराधिक मुकदमे दर्ज है
चोरों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में कुंदन सिंह राणा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर, अनुरोध व्यास इंचार्ज चौकी सुमननगर व सहयोगी पुलिसकर्मी , संजीव राठी ,विजय पाल सिंह ,संजय सिंह तोमर, महेन्द्र सिंह तोमर, मदन चित्राण, आदि शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *