गन्ना किसानों के भुगतान और सड़कों की बदहाली समेत कई सवालों के संतोषजनक जवाब नही दे पाए भाजपा प्रवक्ता


रुड़की(संदीप तोमर)। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने आज यहां आयोजित पत्रकार वार्ता में केन्द्र की मोदी सरकार की विभिन्न उपलब्धियों का बखान करते हुए हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याषी डा. रमेश पोखरियाल निशंक की जीत को तय बताया। उन्होंने जहां परिवार वाद व कई नाकामियों को लेेकर कांग्रेस पर निशाने साधे,वही बतौर सांसद डा. निशंक के कार्यकाल को लेकर जनता की नाराजगी सम्बन्धी सवालों का वह कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाये।
आज यहां बीटी गंज स्थित भाजपा चुनाव कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने रक्षा, सुरक्षा से लेकर विदेश में धाक जमाने के रुप में बड़ा काम किया है। उनकी सफलता से आमजन गदगद है और उन्हें फिर से सत्ता सौंपने जा रहा है। क्योंकि आम जनता इस बात को भली प्रकार समझ चुकी है कि कांग्रेस ने आज तक उसे लूटने का ही काम किया है। उन्होंने कांग्रेस के परिवार वाद को लेकर उस पर निशाना साधा। पत्रकारों ने उनसे सवाल किया कि हरिद्वार की बात की जाये तो यहां भी भाजपा पर केवल मोदी नाम का सहारा है। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ऐसा नही है, बतौर सांसद तो डां. निशंक ने अनेक ऐतिहासिक काम किये ही है। यहां मुख्यमंत्री रहते भी उन्होंने प्रदेश को विकास के मामले में नम्बर वन स्थान पर पहुंचाया था। कांग्रेस प्रत्याशी के स्थानीय सम्बन्धी मुद्दे को लेकर उन्होंने कहा कि वैसे तो यह कोई मुद्दा नही है लेकिन डा.निशंक हरिद्वार में ही पढे और रहे हैं। यहां तक की हरिद्वार को उत्तराखंड में शामिल करने की पूरी मुहिम उन्ही की थी। आम जनता से बतौर सांसद डां. निशंक का संवाद कम होने को लेकर उत्पन्न नाराजगी, हरिद्वार मे विशेष रुप से रुड़की क्षेत्र में सड़कों की बदहाली व गन्ना किसानों के भुगतान में देरी व बतौर सांसद डा. निशंक के प्रति इन मसलों को लेकर यहां की जनता की नाराजगी सम्बन्धी सवालों का वह कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाये। पत्रकार वार्ता में नगर विधायक प्रदीप बत्रा,पूर्व विधायक सुरेश चंद जैन, रुड़की चुनाव संयोजक आदेश सैनी, दर्जाधारी राज्यमंत्री डा. कल्पना सैनी,पूर्वी नगराध्यक्ष सुनील साहनी व पश्चिमी नगराध्यक्ष अरविन्द गौतम आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *