सुभाष सैनी को मिला बस का चुनाव चिन्ह,रुड़की के लोगों को विकास की असली मंजिल तक ले जाएगी यह बस-सैनी

रुड़की(संदीप तोमर)। मेयर पद हेतु निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे लोकतांत्रिक जनमोर्चा के संयोजक सुभाष सैनी को बस का चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ है। सुभाष सैनी ने कहा है कि यह बस रुड़की नगर के लोगों को वास्तविक विकास की मंजिल की ओर लेकर जाएगी।

नामांकन वापस हो जाने के बाद मेयर पद के चुनाव को लेकर जो तस्वीर सामने आई है उसमें चार प्रत्याशी मुख्य रूप से उभरे हैं। इन चार में भाजपा से मयंक गुप्ता, कांग्रेस से रिशू सिंह राणा, निर्दलीय रूप से भाजपा के बागी गौरव गोयल व लोकतांत्रिक जनमोर्चा के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार सुभाष सैनी शामिल हैं।

आज निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव चिन्हों का आवंटन हुआ। इस कड़ी में सुभाष सैनी को बस का चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ है। बस चुनाव चिन्ह मिल जाने पर सुभाष सैनी के समर्थकों ने खुशी का इजहार किया। संक्षिप्त बातचीत में सुभाष सैनी ने कहा कि यह बस रुड़की के लोगों को वास्तविक विकास की मंजिल की ओर लेकर जाएगी। सुभाष सैनी लगातार नुक्कड़ सभाएं व जनसंपर्क अभियान जारी रखे हुए हैं। उनके मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन 10 नवंबर को रामनगर नई कचहरी के सामने लिथो प्रेस मैदान वाली रोड सुबह 11 बजे होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *