प्रदेश प्रवक्ता मयंक गुप्ता एवं समाजसेवी संजीव ग्रोवर ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बहुत से मुद्दों पर की चर्चा मुख्यमंत्री राहत कोष में दी छोटी सी धनराशि

नितिन कुमार रुड़की हब

रुड़की।: आज प्रदेश प्रवक्ता मयंक गुप्ता एवं उत्तरांचल पंजाबी महासभा के महानगर अध्यक्ष संजीव ग्रोवर जी देहरादून जाकर मुख्यमंत्री से मिले और ₹51000 हजार रूपए वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लड़ने हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए! संजीव ग्रोवर जी ने कहा कि हमारा देश
कोरोनावायरस जैसी महामारी से लड़ रहा है।और हम सभी का कर्तव्य है कि जो लोग सक्षम है। वह आगे आकर गरीब लोगों की मदद करें और साथ ही साथ उन लोगों को चिन्हित कर खाने-पीने की सामग्री लोगों तक पहुंचाया। साथ ही प्रदेश प्रवक्ता मयंक गुप्ता जी ने माननीय मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी से बहुत से मुद्दों पर चर्चा की जिसमें कृष्णा नगर तुषार गेट के पास खाली पड़ी सरकारी जमीन पर चौकी बनवाने हेतु एवं राशन की हो रही कालाबाजारी पर चिंता जताते हुए मयंक गुप्ता जी ने यह बात भी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी के समक्ष रखी और इस पर जब सुझाव पूछा गया तो संजीव ग्रोवर जी ने अपना सुझाव दिया और कहा कि सीधा पैसा जरूरतमंद एवं गरीब लोगों के खाते में जाएगा तो राशन की कालाबाजारी पर अंकुश लगेगा जिसमें मुख्यमंत्री जी ने जल्द से जल्द जरूरी कदम उठाने का आश्वासन दिया और उत्तराखंड वासियों से  सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की  ताकि जल्द से जल्द वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से छुटकारा मिल सके और इस दौरान पशु प्रेमी मीडिया प्रभारी सनी नारंग भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *