प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने नारसन एवं मंगलौर के बाजारों का किया भ्रमण व्यापारियों से जानी समस्या


नितिन कुमार रुड़की हब
रुड़की।।
प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल संगठनात्मकजिला रुड़की के प्रदेश उपाध्यक्ष ने जिला प्रभारी अरविंद मंगल प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद गोयल जिला अध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा जिला महामंत्री विश्वतोष सिंह के नेतृत्व में मंगलोर नारसन के बाजारों का भ्रमण किया इस दौरान जिलाध्यक्ष सौरभ भूषण ने सरकार द्वारा डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ाए जाने पर कहा की अगर ऐसे ही पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ते रहे तो पूरे भारत में महंगाई का दौर चल जाएगा और हम सब व्यापारी मिलकर सरकार पर दबाव बनाएंगे ताकि डीजल और पेट्रोल के दाम घट सके ताकि महंगाई पर लगाम लग सके क्योंकि डीजल व पेट्रोल के दाम बढ़ाए जाने पर केवल एक ही क्षेत्र में प्रभाव नहीं पड़ता बल्कि पूरे भारत में प्रभाव पड़ता है और इसका असर महंगाई के रूप में देखने को मिलता है इस दौरान समाजसेवी जिला उपाध्यक्ष संजीव ग्रोवर जी ने कहा कि हमेशा से व्यापार वर्ग सरकार के साथ खड़ा रहा है और सरकार को व्यापारियों के हित में फैसले लेने चाहिए अन्यथा व्यापारी वर्ग सरकार का विरोध भी कर सकता है और चुनाव में सरकार को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है इसी बीच प्रदेश उपाध्यक्ष जिला प्रभारी अरविंद मंगल ने भी यही बात रखी थी सरकार को व्यापारी हित में ही फैसले लेने चाहिए महंगाई पर लगाम लग सके और व्यापारी अच्छे से अपना कारोबार कर सके इस दौरानजोगिंदर दास सिंगल ,मंडी अध्यक्ष रजनीश कुमार अरोड़ा, सचिव सुधीर बंसल, जिला मंत्री व्यापार मंडल महेंद्र बंसल ,संजीव मित्तल, विकास मित्तल, तेजवीर नारसन व्यापार मंडल अध्यक्ष व महामंत्री देवेंद्र कुमार, अभिषेक अग्रवाल ,सुनील कुमार, विकास आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *