अवैध सम्बंधों को लेकर की गई थी प्लम्बर सुदेश की हत्या,महिला ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर बनायी थी हत्या की योजना,महिला समेत तीन बंदी

रुड़की(संदीप तोमर)। रूड़की सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने प्लम्बर हत्याकांड का खुलासा कर दिया। हत्या के आरोप में मृतक के परिवार की एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया हैं। मृतक प्लम्बर के छोटे भाई की पत्नी से अवैध सम्बन्ध थे और महिला ने अपने पूर्व प्रेमी की मदद से उसे मौत के घाट उतरवा दिया। आरोपियों ने मौत की साजिश यूट्यूब पर देखकर रची।

सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शंकरपुरी निवासी 40 वर्षीय सुदेश की रविवार 8 सितंबर को गला रेतकर हत्या कर दी थी। मामले में बाईक सवार दो युवकों की संलिप्तता सामने आई थी। कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में मृतक के छोटे भाई की पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी डी सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस ने बताया की प्लम्बर की हत्या के मामले में जिन बाईक सवार युवकों की तलाश थी उन्हें पुलिस ने सिडकुल सलेमपुर के समीप से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों विकास पुत्र मुन्नू निवासी ग्राम मांडला थाना पुरकाजी मुज्जफरनगर हाल निवासी रावली महदूद रानीपुर हरिद्वार, कपिल पुत्र मांगेरामनिवासी ग्राम मांडला थाना पुरकाजी मुज्जफरनगर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी विकास ने बताया
मृतक सुदेश के भाई अर्जुन की पत्नी रोमा की वहन रावली महदूद स्थित उसके मकान में किराए पर रहती थी। रोमा का 3 से चार साल पहले अपनी बहन के यहां आना जाना था। और बाद में वह भी वहां रहने लगी। इस दौरान उसके बहन के से अवैध सम्बन्ध बन गए। इस बात की भनक घरवालों को लगी तो उन्होंने रोमा को समझाया तब से उनका मिलना जुलना बन्द हो गया। अब तीन से चार माह पहले फिर से रोमा के भांजे आकाश ने फिर से विकास को रोमा से मिलवाया। रोमा ने विकास को बताया कि उसके जेठ सुदेश के साथ उसके अवैध सम्बन्ध थे लेकिन अब वह अपने जेठ को पसंद नही करती। अब सुदेश रोमा से सम्बन्ध बनाने की जबर्दस्ती कर रहा था। सुदेश को रोमा और विकास के अवैध सम्बन्धो की भी जानकारी हो गयी थी। इसलिए रोमा और उसके भांजे आकाश के साथ मिलकर विकास ने उसकी मौत की साजिश रची। विकास ने यूट्यूब पर हत्या से सम्बंधित कई वीडियो देखे। विकास के दोस्त और कपिल ने हत्या के प्लान के तहत लूट के एक मोबाईल की मांग की। हत्या कैसे और कहा करनी है इसके लिए लोकेशन भी पहले ही देखी गयी। प्लान के आसार लूटे हुए मोबाइल से आरोपियों ने सुदेश को फ़ोन किया और एक बोरवेल लगाने की बात कही। और सुदेश को रविवार को उसके घर से पल्सर बाइक पर बिठाकर चल दिये और बाजुहेड़ी मार्ग पर आरोपी विकास और कपिल ने गन्ने के खेत मे ले जाकर सुदेश की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने विकास और कपिल के अलावा रोमा को भी गिरफ्तार किया है जबकि रोमा का भांजा का अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह, एसएसआई प्रमोद कुमार, एसआई अंकुर शर्मा, संजय नेगी, विनोद रावत, कांस्टेबल राहुल विनोद चपराना, सचिन कुमार, आशुतोष, रामवीर,नीरज राणा और नीता चौहान शामिल रहे। वहीं सीआईयू से प्रभारी रविन्द्र कुमार, हेड कॉन्स्टेबल देवेंद्र भारती, कांस्टेबल जाकिर, अशोक, सुरेश रमोला, महिपाल, रविन्द्र खत्री, नितिन शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *