पहले खुद के कपड़े फाड़े और अब शोसल मीडिया पर विधायक बत्रा के सचिव केपी के कपड़े फाड़ डाले तनुज राठी ने

रुड़की(नितिन कुमार)।लंबे समय तक भाजपा के नेता रहे तनुज राठी जो,पत्नी माधुरी राठी को पार्षद टिकट न होने पर अपने कपड़े फाड़ने वाला बड़ा हंगामा कर चुके हैं,अब शोसल मीडिया पर पोस्ट के जरिये सीधे विधायक प्रदीप बत्रा और उनके निजी सचिव केपी सिंह के कपडे फाड़ रहे हैं। उनकी ऐसी एक पोस्ट चर्चा का विषय बनी है।



लंबे समय तक समर्पित भाव से विधायक प्रदीप बत्रा से जुड़े रहे तनुज राठी ने न सिर्फ भाजपा के तमाम कार्यक्रमों का जनता के बीच पूरी निष्ठा व सक्रियता के साथ संचालन व प्रचार प्रसार किया। इसके साथ ही जब बिना किसी वजह के उन्हें प्रदीप बत्रा द्वारा अपने प्रतिनिधि पद से हटा दिया गया तो भी उन्होंने उफ्फ तक नहीं की। हाल में ऐसे उदाहरण भी सामने आ रहे हैं कि यदि तनुज राठी के उदाहरण को देखते हुए प्रदीप बत्रा अपने प्रतिनिधियों को पद से हटाने लगे तो उनकी पूरी राजनीतिक दुकान खाली हो जाएगी। खैर टिकट के मसले को लेकर अपने कपड़े फाड़ कर प्रदेश प्रभारी विनय रोहिल्ला के सामने जबरदस्त हंगामा करने वाले तनुज राठी का जहां यह कहना है कि यदि उन्हें उस दिन विधायक जी मिल जाते तो वह उनके सामने ही उनके झूठ की पोल खोलते। क्योंकि विधायक के झूठे वादे से उनकी आत्मा आहत हुई है। अब तनुज राठी की विधायक के सचिव केपी सिंह की बाबत फेसबुक पर की गई एक पोस्ट चर्चा का विषय बनी है। इसमें उन्होंने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पोस्ट में तनुज राखी ने जो लिखा है उसकी भाषा में थोड़ा सुधार करते हुए उसे यहां प्रस्तुत किया जा रहा है….
तनुज की फेसबुक पोस्ट से……..

#गद्दार_ही_गद्दार
विधायक प्रदीप बत्रा के निजी सचिव के पी सिंह द्वारा लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी श्री अमरीश कुमार का स्वागत रुड़की पहुंचने पर किया गया था l जिसकी खबर भी चली थी l मेरे द्वारा जब इसका विरोध किया गया तो के पी सिंह मुझसे नफरत करने लगा था l
लोकसभा में कांग्रेस के लिए काम करने वाले के पी सिंह आज भी भाजपा में हेड मास्टर के पद पर तैनात है lll
इसीलिए कहा जाता है कि दूसरे पर उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबान में झांकना जरूरी है lll
हम मोदी भक्त हैं तभी हम अपना कार्य निष्ठा ईमानदारी और लगन के साथ करते हैं lll
सच्चाई आपके सामने मेरे द्वारा बुधवार को लाई जाएगी ll जिसे सुनकर आपकी आंखें अगर नम ना हो गई तो फिर कहना की महादेव ने भी कंठ में इसको धारण किया था जिसके कारण वह नीलकंठ कहलाए ll
जय श्री राम


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *