हरिद्वार सनत शर्मा:- बहादराबाद मर्डर केश फिर एक बार अपराधी बहादराबाद थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल की गिरफ्त में, अपराधियों को शायद अब ये महसूस हो जाएगा के बहादराबाद क्षेत्र में अपराधी सुरक्षित नही /

हरिद्वार सनत शर्मा:- बहादराबाद क्षेत्र में यदि कोई अपराध हुआ है तो उस्का खुलासा भी तुरन्त हुआ है अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए बहादराबाद थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल पूरी तरह सक्षम दिखाई दे रहे है
बहादराबाद। 22 जुलाई को हुए मर्डर का खुलासा करते हुवे हत्या आरोपी को न्यालय में पेश किया।

ग्राम मरगूबपुर व ग्राम बोड्ढाहेड़ी थाना पथरी के युवकों का हाई स्कूल मरगूबपुर के पास हुए झगड़े जिसमें गोली लगने से एक युवक शोएब पुत्र मुर्तजा निवासी मरगूबपुर थाना बहादराबाद की हत्या,हो जाने के संबंध में थाना बहादराबाद पर मु0अ0सं0 284/ 21 धारा 302/147/148/149/34 आईपीसी पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के कडे दिशा-निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस अधीक्षक अपराध के सफल पर्यवेक्षण एवं अपर पुलिस अधीक्षक, थानाध्यक्ष बहादराबाद के सधे हुए नेतृत्व में पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर हत्या में शामिल अभियुक्त मुजम्मिल पुत्र मोहम्मद हसन निवासी बोड्ढाहेड़ी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि ग्राम मरगूबपुर के युवक मोहम्मद वली का पिटाई का वीडियो मैंने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था, जिसको लेकर मोहम्मद वली मुझसे रंजिशन आए दिन परेशान करने लगा इस बात से बहुत परेशान होकर मैंने यह बात अपने साथियों को बताई, जिस पर हमने सबक सिखाने के लिए एक योजना के तहत मोहम्मद वली को हाई स्कूल मरगूबपुर के पास आने को कहा। जिस पर वो राजी हो गया और अपने अन्य साथियों के साथ बताए गए स्थान स्कूल में आ गया जहां मैं भी अपने साथियों के साथ स्कूल में पहुंच गया फिर हम लोगों की पहले आपस में बहस,व गाली गलौज फिर मार पिटाई होने लगी यह सब देख कर मेरे एक साथी अखलाक ने शोएब को गोली मार दी जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया एवं हत्या में शामिल अन्य साथियों की सरगर्मी से तलाश जारी है।
पुलिस टीम संजीव थपलियाल थानाध्यक्ष , Si संदीप चौहान, Si महेंद्र पुंडीर HC निजाम अली, कां0 सुशील,अरविंद,
राहुल ,बलवीर चौहान,
रविंद्र नेगी, प्रेम, हरजिंदर,
वीरेंद्र आदि का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *