इंटरमीडिएट में रुड़की की मोनिका ने किया टॉप
रुड़की: उत्तराखंड बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में मोनिका अग्रवाल ने रुड़की टॉप किया है। मोनिका ने उत्तराखंड बोर्ड की मेरिट में 18 वीं रैंक हासिल की है। मोनिका अग्रवाल आइएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहती है।
आर्य कन्या पाठशाला इंटर कालेज रुड़की की छात्रा मोनिका अग्रवाल निवासी वेस्ट अंबर तालाब ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के इंटरमीडिएट की मेरिट में 18वीं रैंक हासिल की है। मोनिका ने 93 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। मोनिका ने बताया कि उसके पास मोबाइल नहीं है। उसने प्रतिदिन सभी विषयों को समय दिया है। लेकिन उसका ज्यादा फोकस मैथ्स, फिजिक्स और कैमेस्ट्री पर रहता था। मोनिका ने बताया कि वह इंजीनियरिग करेगी। इंजीनियरिग पूरी होने के बाद वह सिविल सर्विसेज की तैयारी करेगी। वह आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहती है। मोनिका के पिता मुकेश अग्रवाल बिजनेस करते हैं। जबकि मां पूनम अग्रवाल गृहिणी है। बेटी की सफलता से मां-बाप के साथ ही कालेज प्रधानाचार्या अपर्णा जिदल और अन्य शिक्षिकाएं भी बेहद खुश हैं। मोनिका अग्रवाल का कहना है कि एक लक्ष्य लेकर पढ़ाई करनी चाहिए। सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है।