सर्वांगीण विकास को स्काउट जैसी पाठ्य सहगामी क्रियाओं में भी भाग लेना जरूरी: रमाशंकर सिंह

रुड़की(संदीप तोमर)।मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ आर डी शर्मा के निर्देश पर आज राजकीय इंटर कॉलेज रूड़की में भारत स्काउट एवं गाइड की एक कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें जनपद के स्काउट मास्टर व गाइड कैप्टन को राज्य पुरस्कार के आवेदन पत्र भरने का प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यशाला का उदघाटन करते हुए राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रमाशंकर सिंह ने कहा कि छात्रों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ साथ स्काउट जैसी पाठ्य सहगामी क्रियाओं में भी हिस्सा लेने चाहिए ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो।
जिला सचिव राजेश सैनी ने कहा कि स्काउट गाइड में प्रतिभाग करने से छात्रों को आगे चलकर स्नातक कक्षाओं में प्रवेश लेने व सरकारी नोकरियों में भी लाभ मिलता है।


जिला संगठन आयुक्त पुरवेंद्र शर्मा ने शिक्षकों को छात्रों के राज्य पुरस्कार हेतु आवेदन पत्रों को भरने का प्रशिक्षण दिया तथा इनमें होने वाली छोटी छोटी गलतियों से अवगत कराया। इस दौरान शिक्षको ने अपने विद्यालय के आवेदन पत्रों को पूरा किया।

कार्यशाला में जिला स्काउट सचिव राजेश सैनी, जिला संगठन आयुक्त पुरवेंद्र शर्मा,क्वार्टर मास्टर जितेंद्र पुंडीर,प्रदीप त्यागी,ललित मोहन जोशी, चन्द्रपाल सिंह, राजेन्द्र सैनी,गजेंद्र सिंह,विमलेश शास्त्री, अमित काम्बोज,अहसानुद्दीन,बबीता त्यागी, श्रद्धा शर्मा,सुमेधा आहूजा,मेनका त्रिपाठी,गीता मेहंदीरत्ता,शशी जैन,सारिका, अर्चना चौहान,उमा देवी, मीनाक्षी,हेमलता, पारुल शर्मा,विशाल शर्मा,जितेंद्र सिंह,विनोद चौहान,विश्वास कुमार,दीपक कुमार,ऋषिपाल,ओमकार,अनुज,जनेश्वर गौड़ आदि सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाये उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *