हरिद्वार सनत शर्मा :- बहादराबाद थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल एवं सीआईयू प्रभारी रणजीत सिंह तोमर की टीम ने फिर डाली अपराधियों की नाक में नकेल । अपराधियों पर फिर भारी पड़ी यह जोड़ी ।

हरिद्वार सनत शर्मा :- थाना बहादराबाद क्षेत्र में हुई चोरी एवं लूट की घटना का बहादराबाद थाने में किया गया खुलासा।

थाना बहादराबाद क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी एवं लूट की घटनाओं का संजीव थपलियाल बहादराबाद थाना अध्यक्ष एवं एसओजी टीम के प्रभारी निरीक्षक रणजीत सिंह तोमर एवं उनकी टीम द्वारा फिर किया गया सराहनीय कार्य । दुकानदार के साथ लूट की घटना का आज बहादराबाद स्थित थाने में एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय के द्वारा खुलासा किया गया

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 5 अक्टूबर को आत्मलपुर बोंगला थाना बहादराबाद क्षेत्र में परचून की दुकान चलाने वाले व्यापारी के साथ अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट कर ली गई थी जिस के संबंध में थाना बहादराबाद में सूचना दर्ज कराई गई थी जिसको लेकर टीम गठित कर अपराधियों के बारे में जानकारी जुटाई गई एसपी सिटी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि

 

मुखबिर की सूचना पर गठित की गई टीम के द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर नहर पटरी लोहे पुल के पास बनी मजार के समीप तीन मोटरसाइकिल सवार संदिग्धों को रोककर पूछताछ की गई जिसमें विक्की सैनी ,मोहन, व सचिन ,को गिरफ्तार कर लिया गया जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा वह नगदी बरामद की गई एसपी सिटी ने यह भी जानकारी दी थी कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में दिनांक 30 सितंबर को एक महिला से छीना गया मोबाइल फोन एम आई कंपनी का भी बरामद किया गया है।
पुलिस टीम में प्रभारी थाना अध्यक्ष एसपी परवेज अली, ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी चंद्र चंद्रा कर नैथानी ,बहादराबाद थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल, चौकी इंचार्ज बहादराबाद चंद्र मोहन सिंह, महेंद्र पुंडीर ,नवीन पुरोहित, आनंद, मेहरा, सुशील, चौहान, विकास ,थापा , दिनेश चौहान, हरिश्चंद्र सिंह, निर्मल, सुनील सैनी ,
सीआईयू टीम रणजीत सिंह तोमर प्रभारी टीआई हरिद्वार एचसीपी सुंदरलाल ,हरवीर रावत, नरेंद्र ,विवेक ,मनोज ,उमेश ,का सहयोग रहा।

बहादराबाद पुलिस को एसपी सिटी द्वारा 25 सो रुपए का नकद इनाम एवं थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल एवं उनकी टीम की सराहना की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *