सनत शर्मा :- बैंक में निकला खतरनाक जंगली वन्य जीव, वन विभाग की कर्मचारियों ने मौके पर पहुँचकर किया रेस्क्यू

हरिद्वार सनत शर्मा :- बहादराबादर इंडियन ओवरसीज बैंक रोहालकी किशनपुर में आज 10:00 बजे बैंक कर्मचारियों ने एक जंगली जानवर को देखा जिसके साथ दो बच्चे भी थे जिसे देखकर वे डर गए तथा उन्होंने आस पड़ोस के लोगों को इकट्ठा किया उन्होंने वन विभाग की टीम को सूचना दी


वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई वन विभाग के पहुंचते ही जंगली जानवर बिज्जू अपने दो बच्चों के साथ जरनेटर के आसपास घूम रहा था जो वन विभाग वालों को देखकर तुरंत पेड़ पर चढ़ कर बराबर के सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज की लैब में घुस गया जहां वन विभाग के कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी पकड़ने के बाद भी बिच्चू इधर उधर दौड़ना शुरू कर रहा था तभी वन विभाग की मुस्तैद टीम ने उसको पकड़ कर अपने साथ मे ले गए तब जाकर क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली ज्ञात हो गत दिवस यह गुलदार भी एक कुत्ते को उठाकर ले गया था जिसको सीसीटी में देखा गया लोगों ने रात्रि में घूमना बंद कर दिया बताया जाता है कि बरसात के मौसम में जंगली जानवर आबादी के तरफ अपना रुख कर लेते हैं बिच्चू नामक जंगली जानवर भी एक मांसाहारी जीव है जो श्मशान घाट या कब्रिस्तान या जंगल मैं प्राय देखा जा सकता है वन विभाग की टीम में महाराणा प्रताप, तालिब, राजभर आदि लोग शामिल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *