हरिद्वार सनत शर्मा:- बहादराबाद हरेला पर्व पर थाना बहादराबाद पुलिस थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल एवं बाजार चोकी इंचार्ज चन्द्रमोहन सिंह के नेतृत्व में किया 220 पौधों का वृक्षारोपण

हरिद्वार सनत शर्मा :- हरेला पर्व के अवसर पर थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल एवं बाजार चौकी इंचार्ज चंद्रमोहन सिंह के नेतृत्व में पुलिस के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया गया है।


कार्यक्रम में पहुंचे थाना बहादराबाद थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए पौधारोपण बहुत आवश्यक है।उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए और इस कार्य में सभी को मिलकर अपनी सहभागिता निभानी चाहिए।प्रत्येक व्यक्ति को प्रकृति प्रेमी होना चाहिए। पेड़ हमारी धरा के रक्षक हैं,इसलिए यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी है कि हम अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाएं तथा उनके सुरक्षा एवं सेवा अपनी संतान की तरह करें। साथ ही कहा की पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए आज गंग नहर पटरी के दोनों ओर 220 फलदार एव छायादार पेड लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया है।।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष बहादराबाद संजीव थपलियाल बाजार चौकी इंचार्ज चंद्र मोहन सिंह, अरविंद नेगी, रविंद्र नेगी, बारुदत्त जोशी, सुनील कुमार, बोनी पॉलीमर्स कंपनी के एचआर सुरजीत सिंह भुल्लर आदि व्यक्ति मौके पर मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *