सनत शर्मा, आगामी ईद को लेकर थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल और चौकी इंचार्ज चंद्रमोहन सिंह ने की स्थानीय लोगो के साथ बैठक

बहादराबाद प्रदेश में कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों के चलते क्षेत्राधिकारी विजेंद्र दत्त डोभाल के नेतृत्व में थानाध्यक्ष प्रभारी संजीव थपलियाल ने थाना अन्तर्गत आने वाले सभी गांव बहेडी राजपूताना,शांतरशाह,के स्थानीय व्यक्तियों के साथ प्राथमिक विद्यालय बहेड़ी में मीटिंग कर तथा भौंरी,रतनपुर,मगरूबपुर,हलवा हेड़ी,मुस्तफाबाद,घोड़े वाली डेरा के सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों व मस्जिद,मदरसों के मौलवी,इमाम के साथ मगरूबपुर स्थिति मदरसे में मीटिंग के माध्यम से सभी को प्रदेश सरकार की गाइडलाइंस को बताते हुए एवं होने वाले ईद की नमाज को लेकर थाना प्रभारी ने अवगत कराते हुए बताया कि सभी लोग नमाज अपने-अपने घरों में पढ़ेंगे तथा नमाज पढ़ते समय सोशल डिस्टेंसिंग का तथा मास्क,सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहे,इसी क्रम में सोमवार को थानाध्यक्ष प्रभारी तथा चौकी बाजार प्रभारी दोनों के नेतृत्व में बहादराबाद बड़ी मस्जिद के आसपास रहने वाले लोगों को चौकी बाजार परिसर में बुलाकर सभी को सरकार की कोविड-19 की गाइडलाइंस से अवगत कराते हुए सभी से शान्ति सौहार्द बनाए रखने की अपील करते हुए सभी को बताया की इस बार कोरोनावायरस के द्वितीय चरण के महामारी के चलते सभी लोग अपने-अपने घरों में नमाज पढ़ेंगें तथा नमाज पढ़ते समय सभी लोग मास्क,सैनीटाइजर का प्रयोग करते रहेंगे।उपरोक्त संबंध में स्थानीय लोगों के साथ-साथ मौलवी व इमाम द्वारा भी सहयोग करते हुए अपनी सहमति जताई।जिसमें स्पष्ट रूप से यह कहा गया हैं,कि मस्जिद में ईद की नमाज सिर्फ पांच मौजिज व्यक्तियों द्वारा ही पढ़ी जायेंगी। उपस्थित व्यक्तियों में नीरज चौहान,संजय चौहान,इरशाद (छोटा),यामीन,इसरार,इकबाल,सिप्तेन,कल्लू,मेहंदी हसन,खलील,इल्यियास, इरशाद गोनी,भूरा इदरीश,मुसर्रफ,वासिम आदि ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *