हरिद्वार सनत शर्मा :- थाना भगवानपुर हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भगवानपुर थाना परिसर में चोरी का किया खुलासा । एक अभीयुक्त गिरफ्तार एक फरार ।

हरिद्वार सनत शर्मा :- थाना भगवानपुर हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भगवानपुर थाना परिसर में खुलासा किया जिसमें पिछले दिनों कस्बे में हुई चोरी के जेवरात समेत एक बदमाश को गिरफ्तार किया है


,एस एस पी ने बताया कि लगभग दर्जन भर मुक़दमा में वांछित अपराधी तौसीफ पुलिस गिरफ्त में है जबकि दूसरा आरोपी फरार चल रहा है और जल्दी ही उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा ,
भगवानपुर थानाध्यक्ष को इस उपलब्धि से खुश होकर एस एस पी हरिद्वार ने 2500 रुपये इनाम की घोषणा भी की है ।
दरअसल पिछले कुछ समय से भगवानपुर क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था भगवानपुर कस्बे निवासी तौकीर आलम ने भगवानपुर थाने में तहरीर दी थी कि जब वह अपने रिश्तेदारी में गया हुआ था तो चोरों द्वारा उसके घर का ताला तोड़कर नगदी ,जेवरात चुरा लिया गया था
एक और ऐसी ही घटना कस्बे में 23 अगस्त को दूसरी हुई थी जिसका मुक़दमा लिखकर पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुट गई थी और सी सी टी वी फुटेज चेक करते हुए पुलिस ने पुराने क्रिमनल्स का सत्यापन करने के तरीकों को अपनाया जिसका नतीजा ये हुआ कि अहम सुराग हाथ लगे और मुखबिर की मदद से पुलिस ने तौसीफ नाम के बदमाश को खेलपुर रॉड भग्वानपुर से गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ की सख़्ताइ से पूछताछ करने के बाद तौसीफ ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया और पुलिस को बताया कि उसके ऊपर कुछ मुक़दमे सहारनपुर में चल रहे है जिनके मुकदमों के लिए खर्चा पूरा करने की नीयत से उसने यहाँ आकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है उसके साथ और एक साथी बदमाश हसीन निवासी सहारनपुर था जो अभी फरार है पुलिस जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की बात कररही है हरिद्वार पुलिस कप्तान ने 2500 रुपये का इनाम भगवानपुर थानाध्यक्ष पी डी भट्ट और टीम को देने की घोषणा की है ।

बाइट डी सेंथिल अबुदई एस एस पी हरिद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *