हरिद्वार सनत शर्मा :- हरिद्वार पुलिस ने 15 घन्टे में ही हत्यारे बदमाश किये गिरफ्तार, हरियाणा क्राइम ब्रांच की गलती की वजह से गई एक सिपाही की जान यदि समय रहते हरियाणा क्राइम ब्रांच की टीम हरिद्वार पुलिस को संपर्क कर लेती तो शायद एक जान बच सकती थी

हरिद्वार सनत शर्मा :- हरिद्वार पुलिस ने किए गोलीकांड बदमाश गिरफ्तार, हरियाणा क्राइम ब्रांच की गलती की वजह से गई एक सिपाही की जान यदि समय रहते हरियाणा क्राइम ब्रांच की टीम हरिद्वार पुलिस को संपर्क कर लेती तो शायद एक जान बच सकती थी


हरिद्वार। बीती रात मुठभेड़ के दौरान 1 सिपाही को गोली मारकर फरार हुए बदमाशों को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बदमाशों ने 28 सितंबर को हरियाणा के फरीदाबाद में डकैती की घटना को अंजाम दिया था। डकैती के दौरान इन्होंने कारोबारी और उसके बेटे को गोली मार कर हरिद्वार का रुख किया। बीती रात बदमाशों की लोकेशन को ट्रेस करते हुए हरियाणा क्राइम ब्रांच की टीम हरिद्वार पहुंची। इस दौरान उन्होंने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया लेकिन इनमें से अंशु उर्फ मोनू नाम के बदमाश ने देशी तमंचा निकालकर एक सिपाही को गोली मार दी और फरार हो गया। गोली लगने के बाद सिपाही को जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गोली लगने से सिपाही की मौत के बाद हरियाणा क्राइम ब्रांच की टीम ने हरिद्वार पुलिस से संपर्क किया। सूचना मिलते ही हरिद्वार पुलिस कप्तान योगेंद्र सिंह रावत, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय और सीओ सिटी अभय सिंह समेत कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरी रात फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास किए।

हरिद्वार कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद हरिद्वार पुलिस ने फरार बदमाशों की गिरफ्तारी की है। जिस बदमाश ने गोली चलाई है उसे भी मुठभेड़ के दौरान गोली लगी है, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है ओर कहा कि समय रहते हरियाणा क्राइम ब्रांच की टीम हरिद्वार पुलिस को सूचना दे देती तो बदमाशों को आसानी से गिरफ्तार कर लिया जाता इस तरह के मामलों में लोकल पुलिस को सूचना दी जाती है लेकिन किन्ही कारणों से हरियाणा पुलिस सूचना नही दे पाई। गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक शिफ्ट कार, डकैती के ₹12000 और कुछ जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। इनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *