अस्पताल में रक्त की कमी पूरी करने को समर्पण संस्था आयी आगे,कई सदस्यों ने किया रक्तदान

रुड़की(संदीप तोमर)। कोरोना महामारी के इस दौर में रुड़की मुख्य अस्पताल स्थित रक्तकोष में रक्त की कमी निरन्तर बनी हुई हैं। समर्पण संस्था इस दौर में भी अपने रक्तदाताओं के माध्यम से निरंतर रक्तदान करा रही हैं। संस्था के अध्यक्ष नरेश यादव ने बताया कि जनता के मन मे कोरोना भय व्याप्त हैं और इसके डर से वो रक्तदान करने से कतरा रहे हैं। परन्तु रक्तकोष में कोरोना से सुरक्षा की व्यवस्था की जा रही हैं। इसलिए उन्हें रक्तदान करने के लिए आना चाहिए। संस्था के सदस्य एवं रक्तदाता प्रतिदिन सिविल अस्पताल में रक्तदान करने पहुँच रहे हैं।

संदीप गोयल ने बताया कि रक्त की कमी को देखते हुए सभी को स्वेच्छा से रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। जिससे अधिक से अधिक लोगो की जान बचाई जा सके। संस्था की ओर से सचिन पंडित ने आम जनता से अपील की हैं कि वो अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए घर से निकले और अधिक से अधिक रक्तदान करें। संस्था के मीडिया प्रभारी सुमित कुमार भारद्वाज ने बताया कि संस्था निरन्तर अपने रक्तदाताओं के माध्यम से रक्तदान करवा रही हैं परन्तु अब भी ब्लड बैंक में रक्त की कमी बनी हुई हैं अतः सबको स्वेच्छा से रक्तदान करना चाहिए। संस्था के सदस्य सचिन पंडित, पवन मेहरा, सुमित कुमार भारद्वाज, अमित कुमार आदि आवश्यकता पड़ने पर तुरंत रक्तदान करने पहुँचे और रक्तदान किया। संस्था ने जनता से अपील की हैं कि वह रक्तदान करने के लिए सिविल अस्पताल के रक्तकोष में पहुँचे अथवा समर्पण संस्था के अध्यक्ष नरेश यादव से 75000 00749, महामंत्री प्रदीप गोयल से 9412979167 या मीडिया प्रभारी सुमित कुमार भारद्वाज से 9410166115 पर सम्पर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *