समर्पण ने गंगनहर पटरी पर लगाए पेड़,जुटे नगर निगम व प्रशासन के अधिकारी भी

रुड़की(संदीप तोमर)। समर्पण संस्था द्वारा शहर के पर्यावरण को बचाने के लिए किए जा रहे पौधारोपण कार्यक्रम में आज नहर की पटरी पर पौधारोपण का कार्य किया गया। इस कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी नमामि बंसल, नगर आयुक्त नूपुर वर्मा, उप नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट, ट्रैफिक इंस्पेक्टर मोहम्मद अकरम, प्रधानाचार्य केंद्रीय विद्यालय नंबर 2 अरविंद कुमार, सौत मोहल्ला चौकी प्रभारी गंभीर सिंह तोमर, सफाई इंस्पेक्टर मृदुल कुमार, रमन त्यागी, रामकुमार शर्मा, अनिल पुंडीर आदि ने पौधारोपण किया।उपजिलाधिकारी नमामि बंसल ने कहा समर्पण संस्था बहुत अच्छा कार्य कर रही हैं और उनके द्वारा लगाए गए पौधों की सुरक्षा के लिए वह भी प्रयास करेंगी। उपजिलाधिकारी द्वारा समर्पण संस्था के सदस्यों के साथ पर्यावरण की रक्षा की शपथ ली गयी। आयुक्त नूपुर वर्मा ने संस्था को शहर को हरा-भरा रखने के लिए अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। उप नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट ने कहा कि संस्था शहर के पर्यावरण को स्वस्थ रखने के लिए बहुत अच्छा प्रयास कर रही है और निगम के स्तर पर इसमें पूरा सहयोग किया जाएगा। पौधारोपण के पश्चात समर्पण संस्था द्वारा पर्यावरण समिति की घोषणा की गई जिसके प्रभारी अरुण कोहली, संदीप यादव एवं विकास त्यागी को बनाया गया। जिनके संयोजन में संस्था आगे निरंतर पौधारोपण के कार्यक्रम में जुटी रहेगी। इसके साथ ही पर्यावरण समिति के सहयोग से अलग-अलग क्षेत्रों में पौधारोपण प्रभारी बनाए गए जो अपने अपने क्षेत्र में पौधारोपण का कार्यक्रम निरंतर चलाते रहेंगे। इस अवसर पर नरेश यादव, राकेश गर्ग, प्रदीप गोयल, विकास त्यागी, संदीप यादव, अमित महादेव, सचिन पंडित, अरुण कोहली, नवीन शर्मा, विक्रम सिंह मेहता, एडवोकेट विवेक कुमार, अजय, विवेक शर्मा, सुमित कुमार भारद्वाज आदि सदस्य उपस्थित रहे। संस्था के अध्यक्ष नरेश यादव ने बताया कि संस्था द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए निर्णय लिया गया है कि संस्था द्वारा इस वर्ष कांवड़ शिविर स्थगित रहेगा और उसके स्थान पर पर्यावरण की रक्षा के लिए निरंतर पौधारोपण का कार्यक्रम चलता रहेगा। विकास त्यागी द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई। राकेश गर्ग द्वारा सभी सहयोगियों को धन्यवाद दिया गया और शहर की जनता से यह अपील की गई की वह पौधारोपण में सहयोग करें एवं पौधारोपण के पश्चात भी अपने आसपास के पौधों की रक्षा करें जिससे यह पौधे कल विशाल वृक्ष बनकर सभी को छाया दे सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *