शहीद उमराव सिंह स्मारक समिति मानकपुर आदमपुर के सदस्यों ने ट्विंकल शर्मा को मोमबत्ती जलाकर दी श्रद्धांजलि
रुड़की(संदीप तोमर)। आज गांव मानकपुर आदमपुर के शहीद उमराव सिंह स्मारक समिति के सदस्यों ने अलीगढ़ में बलात्कार के बाद हत्या की गई ट्विंकल शर्मा को मोमबत्ती जलाकर एवं मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की और गायत्री मंत्र व शांति पाठ किया। सभी ने दोषियों के लिए कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग सरकार और भारतीय न्यायपालिका से की। श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्य रूप से मेह्ताब प्रधान,नरेन्द्र,राहुल,अनुभव एडवोकेट,सचीन, भोला,विपुल, प्रवेश,अजय,अंकित, आतिश ,रुचिन,राजू,आर्यन, लीला,पिन्टू,रोहित आदि उपस्थित रहे।


