रुड़की में सड़कों के गड्ढे बन रहे हैं जानलेवा रोज हो रहे हैं कई लोग दुर्घटनाग्रस्त,प्रशासन कृपया ध्यान दें


अमय मेहता /रुड़की हब

रुड़की: अगर आप दुर्घटना से बचना चाहते है तो बारिश से पहले ही संभल जाए क्योंकि बारिश होने के बाद ये गड्डे दिखाई नी देंगे इसे राहगीरों का दुर्घटना होना तय हैं रेलवे स्टेशन की ओर जाती रोड मालवीय चौक के पास की सड़कों में बहुत बड़े गड्डे है जो बारिश होने पर दिखाई नी देते है इस से लोगो की जान को खतरा बना रहता है लोग इसकी शिकायत नगर निगम से कयी बार कर चुके है पर किसी भी नगर निगम के अधिकारियों का ध्यान इस पे नही जाता पिछले साल बनाई गई ये सड़क फिर उखड गई है


बारिश होने पर किसी भी तरह से पानी निकासी का कोई साधन नही है नगर निगम की इस लापरवाही से किसी की जान भी जा सकती है लोगो का  कहना है कि यहां पर काफी बार एक्सिडेंट हो चुके है, बहुत लोग घायल भी हो चुके है  लोगो का कहना है कि इस रोड के गड्ढे जल्द से जल्द सही होने चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *