रुड़की की सियासत में आया नया मोड़ ओम प्रकाश सेठी की दमदार दावेदारी ने छुटाए प्रत्याशियों के पसीना
नितिन कुमार रुड़की हब
रुड़की।। आज दोपहर होटल सेंट्रम दिल्ली रोड पर कांग्रेस के पर्यवेक्षकों को सभी मेयर और पार्षद पद के प्रत्याशियों ने अपना रिपोर्ट कार्ड पेश किया और अपना-अपना दावा ठोका इसी बीच में मेयर प्रत्याशी ओम प्रकाश सेठी सभी के आकर्षण का केंद्र बन गए क्योंकि अपनी पूरी टीम और संख्या बल से उन्होंने वहां पर माहौल बदल दिया गौरतलब है कि ओम प्रकाश सेठी कांग्रेस संगठन के मजबूत कार्य करता है और उन्होंने पार्टी के लिए बहुत कार्य किए हैं इसीलिए वह होटल सेंट्रम में आकर्षण का केंद्र बने रहे और उनके समर्थक उनके लिए जोरो से नारेबाजी करने लगे इससे पता लगता है कि कांग्रेस अपना टिकट किसी ऐसे व्यक्ति को दे जो साफ छवि का हो और जिताऊ उम्मीदवार हो इसी बीच यशपाल राणा भी समर्थकों और दलबल के साथ होटल सेंट्रम पहुंचे और और उनके लिए नारेबाजी करने लगे आपको बता दें कि यशपाल राणा पूर्व मेयर हैं वह इस बार भी टिकट लेकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं क्योंकि सरकार ने यशपाल राणा के चुनाव लड़ने पर बैन लगाया है इसीलिए उनकी धर्मपत्नी श्रेष्ठा राणा चुनाव के लिए तैयार है और देखने वाली बात होगी कि कांग्रेस के पर्यवेक्षक किसको मौका देते हैं रुड़की नगर निगम चुनाव के लिए