रिपोर्ट रुड़की हब
पुलिस के नशा विरोधी दस्ते ने लक्सर क्षेत्र निवासी तीन युवकों को 183 ग्राम कोकीन के साथ पकड़ा है। एएनटीएफ ने लंढौरा क्षेत्र से तीनों को गिरफ्तार किया है
एएनटीएफ ने लंढौरा क्षेत्र से तीनों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार देर शाम पुलिस के नशा विरोधी दस्ता (एएनटीएफ) के उप निरीक्षक रंजीत तोमर को सूचना मिली थी कि लंढौरा क्षेत्र में कुछ लोग कोकीन लेकर लक्सर की तरफ जाने वाले हैं। सूचना पर पुलिस ने लक्सर रोड पर वाहनों की चेकिंग शुरू की। इसी बीच पुलिस ने लक्सर की तरफ एक बाइक पर जा रहे युवकों को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखते ही वो भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी करने पीछे गई तो बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई
पुलिस ने इन्हें हिरासत में लेकर तलाशी ली तो इनके पास से कोकीन बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी आजाद निवासी जैनपुर खुर्द कोतवाली लक्सर से 115 ग्राम, तनवीर और फरियाद निवासी ग्राम निहंदपुर सोठारी कोतवाली लक्सर से 45 ग्राम और 23 ग्राम कोकीन बरामद हुई। इनके पास से 700 रुपये की नकदी भी मिली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।