नगर निगम द्वारा हाउस टैक्स में की गई वृद्धि को लेकर कॉन्ग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव हाजी नौशाद अहमद ने जताया रोष


नितिन कुमार/रुड़की हब
रुड़की।कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव हाजी नौशाद अहमद ने कहा कि हाल ही में नगर निगम द्वारा हाउस टैक्स में की गई वृद्धी से नगर की जनता पर बोझ बढ़ेगा।मोहल्ला कानूनगोयान में हुई बैठक में हाजी अहमद ने कहा कि एक कि एक ओर तो नगर की जनता चुनाव नहीं होने के कारण प्रतिनिधित्व विहीन है,वहीं नगर की जनता विभिन्न समस्याओं से जूझ रही है।उन्होंने ने कहा कि नगर में जल भराव की समस्या से लेकर नालों की सफाई कार्य समय पर नहीं किया जाना,टूटी हुई सड़कें तथा सवच्छ पेयजल की किल्लत का सामना यहाँ की जनता को करना पड रहा है।उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा हाउस टैक्स बढ़ाया जाना नगर की जनता के साथ धोखा है निगम के इस फैसले से यहाँ की जनता पर आथिॅक बोझ बढेगा।
इस अवसर पर मुस्तजाब अली,वाहिद खान,हाजी तहसीन अली,मु.अरशद,वाहिद अली,मु.फरमान,शाहिद अली,मु.तबरेज,शौकत अली,जमील अंसारी,जुबैर शम्सी,आमिर,इरशाद,विनय ठाकुर,अहमद हसन,लाला विभोर,रईस अहमद,नरेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *