रुड़की निगम चुनाव में नया इतिहास रचने का संकल्प लें सैनी युवा-सुभाष सैनी,सर्व समाज के सहयोग से लोजमो बना तीसरा विकल्प

रुड़की(संदीप तोमर)। लोजमो संयोजक सुभाष सैनी ने कहा कि सैनी समाज का युवा राजनीति में अपने स्वर्णिम इतिहास को फिर से दोहराये।
लोजमो संयोजक आज दोपहर साकेत स्थित हरमिलाप धर्मशाला के सभागार में आयोजित सैनी युवा सम्मेलन में बोल रहे थे। ऑल इण्डिया सैनी सभा उत्तराखण्ड के प्रदेश महामंत्री बाबू कर्म सिंह सैनी की अध्यक्षता में आयोजित सैनी युवा सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए लोजमो संयोजक ने कहा कि राज्य गठन के बाद से रुड़की के स्थानीय निकाय चुनाव में लगातार तीन बार निर्दलीय प्रत्याशियों की जीत में प्रत्याशियों की बिरादरी की मुख्य भूमिका रही। ऐसे में सैनी समाज के युवाओं को अन्य समाज से सबक लेने की आवश्यकता है। जबकि लोजमो तो गैर राजनीतिक संगठन के तौर पर सर्वसमाज से जुड़े मुद्दों को लेकर गत 12 वर्षो से लगातार संघर्षरत् हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा, कांग्रेस के बाद रुड़की के स्थानीय निकाय चुनाव में लोजमो ही तीसरा विकल्प बनकर उभरा है।


उन्होंने युवाओं का आहवान किया कि वे लोजमो के मुद्दों के साथ सर्वसमाज से जुड़कर स्थानीय निकाय चुनाव में एक नया इतिहास लिखने का संकल्प लें। सम्मेलन में बोलते हुए शिक्षाविद् डॉ. श्याम सिंह नाग्यान, वरिष्ठ वैज्ञानिक एस.के. सैनी, यूकेडी नेता राजकुमार सैनी, आईआईटी रुड़की के सेवानिवृत्त सब-रजिस्ट्रार सुरेन्द्र कुमार सैनी, पूर्व सैन्य अधिकारी सुंदर पाल सैनी, शशि सैनी, इंजी. केपी सिंह, आशीष सैनी ने युवाओं का आहवान किया कि वे दलगत राजनीति से उपर उठकर रुड़की के स्थानीय निकाय चुनाव में एकजुट होकर अपने समाज के प्रत्याशी का तन-मन-धन से सहयोग करें ताकि लोजमो के साथ जुड़े सर्वसमाज के मतदाताओं का भी पूर्ण रुप से समर्थन मिल सके। युवाओं नेताओं में विजय शंकर सैनी, युवराज अंकित सैनी, अर्जुन सैनी, सूर्यकांत बजरंगी, प्रवीण सैनी, रामकुमार सैनी, राजीव रंजन मौर्य, प्रधन प्रदीप सैनी, अंकुर सैनी, शिक्षक नवीन सैनी, किरपाल सैनी, युवा नेता अरूण सैनी ने कहा कि वे आगामी मेयर पद के चुनाव में गैर राजनीतिक संगठन लोजमो के घोषित प्रत्याशी सुभाष सैनी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उन्हें जीत दिलाने में अपना योगदान देंगे। कार्यक्रम का शुभारम्भ समाज के महापुरूष महाराजा शूरसैन, महात्मा ज्योतिबा फूले, माता सावित्री बाई फूले के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इस मौके पर युवा नेता सूर्यकांत एबीवीपी, युवा नेता स्वतंत्र सैनी, विनय सैनी, चेयरमैन संजय सैनी, चेयरमैन रामकुमार सैनी, अमन सैनी, अशोक सैनी, अजय सैनी, ललित सैनी, आशीष सैनी, संजय सैनी, विकास सैनी, नंदकिशोर सैनी, शुभम सैनी, हिमांशु सैनी, आजादवीर, सुमित सैनी, अंकित सैनी, मुकुल सैनी, शेखर सैनी, विपिन सैनी, अमित भारतीय, मंजीत सैनी सहित बड़ी संख्या में सैनी समाज के युवा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *